शिमला: दिल्ली की सीमा पर किसान पिछले 48 दिनों से किसान कानून के खिलाफ आंदोलनरत हैं. हिमाचल युवा कांग्रेस ने आज प्रदेश में जगह-जगह किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया. राजधानी शिमला में युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया. युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर थाली बजाकर प्रदर्शन किया.
युवा कांग्रेस ने हिमाचल कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन से ओकओवर तक रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तीनों कानून को जल्द वापिस लेने की मांग की. यदि यह कानून वापिस नहीं लिए जाते हैं तो हिमाचल में युवा कांग्रेस मुख्यमंत्री, मंत्रियों और बीजेपी विधायकों का घेराव करेगी.
किसान विरोधी है भाजपा सरकारः युवा कांग्रेस
इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष यदुपति ठाकुर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हमेशा से ही किसान विरोधी रही है. इस बार भी सरकार तीन कृषि कानून से किसानों का शोषण कर रही है. इन कानूनों के खिलाफ किसान धरने पर बैठे हैं जिसमें कई किसानों की मौत भी हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ वार्ता का ढोंग कर रही है. वास्तव में सरकार किसानों की मांग को पूरा नहीं करना चाहती है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इन कानूनों को वापिस नहीं लेती है, तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी.
ये भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों पर बनाई चार सदस्यीय कमेटी