शिमला: युवा कांग्रेस ने संसद में पारित कृषि बिल के विरोध में मशाल रैली निकाली. युवा कांग्रेस ने डीसी ऑफिस शिमला से लोअर बाजार होते हुए शेरे पंजाब तक हाथों में मशाल लेकर पैदल मार्च किया. इस दौरान युकां ने मोदी सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी कर संसद में पारित कृषि बिलों का विरोध किया.
कांग्रेस नेता हरीश जनारथा भी रैली में शामिल हुए. युवा कांग्रेस ने कृषि बिल को किसान विरोधी करार दिया और केंद्र सरकार से इस बिल को तुरन्त वापिस लेने की मांग की. बिल वापस न लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.
हिमाचल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने कृषि बिल लाया है और इस बिल को लाने से पहले न तो किसानों और न ही विपक्ष से राय ली गई. इस बिल का आज देश भर में विरोध हो रहा है. इस बिल के आने से किसानो के उत्पाद कोडियो के दाम खरीदे जाएंगे. इन बिलों में एमएसपी का भी कोई प्रावधान नहीं है. मोदी सरकार अपने चहेतों को फायदा पहुचाने के लिए ये बिल लिए है.
मनीष ठाकुर ने कहा कि इस बिल के खिलाफ देशभर में किसान सड़कों पर उतर रहे हैं. हिमाचल में भी युवा कांग्रेस इस बिल के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी. ऊना में युवा कांग्रेस किसानों की विशाल रैली का आयोजन करेगी.