शिमला: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने सभी संगठनों को मजबूत करने के साथ साथ बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को काम करने के निर्देश दे दिए हैं. शिमला कांग्रेस कार्यालय में रविवार को हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस की आम बैठक का आयोजन हुआ.
बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में युवाओं की भूमिका अहम रहने वाली है. युवा कांग्रेस कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जा कर कार्य करें और केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों से लोगों को अवगत कराएं.
राठौर ने कहा कि अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस के सभी संगठनों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बनाई जा रही है और आने वाले समय में महिला कांग्रेस यूथ कांग्रेस के सम्मलेन का आयोजन भी किया जा रहा है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मजबूती के साथ सभी संगठनों को साथ लेकर मैदान में उतरेगी और प्रदेश कांग्रेस लोकसभा चुनाव में चारो सीट पर जीत हासिल कर राहुल गांधी की झोली में डालेगी.