रामपुर: स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर युवा कांग्रेस आनी ने उच्च न्यायाधीश से न्यायिक जांच की मांग उठाई है. युवा कांग्रेस ने अपनी मांग को लेकर मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन भेजा.
युवा कांग्रेस आनी के अध्यक्ष ओमप्रकाश ठाकुर ने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी के साथ पूरा देश लड़ रहा है. वहीं, पीपीई किट और सेनिटाइजर घोटाले से प्रदेश शर्मसार हुआ है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने इस्तीफा दिया है, जबकि सरकार से किसी ने भी अभी तक इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है, जोकि निष्पक्ष जांच का विषय है.
ओमप्रकाश ठाकुर ने कहा कि युवा कांग्रेस आनी इस घोटाले की न्यायिक जांच उच्च न्यायालय में करने की मांग करती है. उन्होंने कहा कि ऐसा न होने पर वे अपने आंदोलन को उग्र रूप देंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए लोगों ने पैसे इकट्ठे कर राहत कोष के लिए दिया है. वहीं, कोरोना संकट में हुए इस घोटाले से सब आहत है.
ये भी पढ़ें: बुधवार को खुलेंगे MC शिमला के कैश काउंटर, अब लोग ऑफलाइन कर सकेंगे बिल का भुगतान
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले को लेकर कांग्रेस बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गई है. इसके चलते प्रदेश में कई जगहों पर कांग्रेस ने जयराम सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी कर रही है. घोटाले को लेकर कांग्रेस लगातार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस्तीफा मांग रही है, ताकि घोटाले की निष्पक्ष जांच हो सके.
ये भी पढ़ें: HPU में फिर बढ़ाई पीजी कोर्स में ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि