शिमला: स्वास्थ्य एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने आज यहां सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक चमियाणा का दौरा किया और विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. इसके अलावा मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने अस्पताल के लिए सड़क का निरीक्षण किया.
समस्याओं को जाना: इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री को सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया और स्वास्थ्य मंत्री से आधुनिक सुविधाओं पर विचार -विमर्श किया. उसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने इंदिरा गांधी चिकित्सा संस्थान का दौरा किया. इस दौरान संस्थान के विभागाध्यक्ष से बातचीत कर समस्याओं के बारे में जानकर समाधान का आश्वादन दिया.
पार्किंग की समस्या होगी हल: स्वास्थ्य मंत्री ने इंदिरा गांधी चिकित्सा संस्थान में पार्किंग की समस्या से निजात दिलवाने का आश्वासन दिया और परिसर में योगा सेंटर खोलने के निर्देश भी दिए ,ताकि इस तनाव मुक्त माहौल में चिकित्सकों को राहत मिल सके. धनीराम शांडिल्य ने चिकित्सा संस्थान में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. वहीं, स्टाफ की कमी को शीघ्र पूर्ण करने की बात भी कही.
कोरोना काल में काम की तारीफ: उन्होंने कोरोना काल में संस्थान के चिकित्सकों नर्सिंग स्टाफ पैरामेडिकल कर्मी और सफाई कर्मचारियों के कार्य की सराहना की.इससे पूर्व संस्थान की प्रधानाचार्य डॉ. सीता ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें चिकित्सा संस्थान की विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया. चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष विभिन्न समस्याओं को प्रस्तुत किया और स्वास्थ्य सुविधाओं पर जानकारी प्रदान की.