शिमला: हिमाचल में फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. दो से पांच फरवरी तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है.
मैदानी क्षेत्रों में तीन और चार फरवरी को आंधी और बिजली गिरने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट भी जारी हुआ है. छह और सात फरवरी को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा.
पांच फरवरी तक खराब रहेगा मौसम
हिमाचल मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में मंगलवार से मौसम करवट बदलेगा और अगली पांच फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना है. इस दौरान मौसम विभाग की ओर से मैदानी इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. तीन से चार फरवरी तक ऊना, बिलासपुर, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर के लिए अलर्ट जारी किया गया है, जबकि प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है. छह फरवरी से मौसम साफ रहेगा.
बर्फबारी ना होने से पर्यटक मायूस
बता दें कि प्रदेश में जनवरी महीने में कुछ स्थानों पर ही बारिश और बर्फबारी हुई है. राजधानी शिमला की बात करें तो यहां जनवरी महीने में बर्फबारी नहीं हुई है. बर्फबारी ना होने से शिमला पहुंचे पर्यटकों को मायूसी हाथ लगी थी. वहीं, अब एक बार फिर बर्फबारी होने की उम्मीद पर्यटक लगाए बैठे हैं.
ये रहा तापमान
सोमवार को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 7.3, कल्पा माइनस 2.4, सोलन-मनाली 2.0, मंडी 2.1, हमीरपुर 3.8, डलहौजी 3.5, ऊना 3.6, सुंदरनगर 3.0, भुंतर 3.9, बिलासपुर 4.0, कांगड़ा 4.4, धर्मशाला 4.6, शिमला 5.1 और नाहन में 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कहां कितना रहेगा तापमान, मौसम का कैसा रहेगा मिजाज, जानें यहां