शिमला: मौसम विभाग ने प्रदेश में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग के अनुसार आगामी चार-पांच दिनों में प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने नदियों के जलस्तर बढ़ने को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है और इस दौरान नदी के किनारों पर न जाने की हिदायत दी है. सोमवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश हुई. शिमला में सुबह से आसमान में बादल छाए रहे और शाम पांच बजे के बाद राजधानी में भी बारिश का दौर शुरू हो गया.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में आगामी चार-पांच दिनों तक लगातार भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. उन्होंने कहा कि सोमवार को कई क्षेत्रों में बारिश हुई है और मंगलवार को भी भारी बारिश होगी. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के चलते नदी-नालों में पानी का जलस्तर भी बढ़ रहा है और इसे लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है. लोगों और पर्यटकों को नदियों के किनारे न जाने की सलाह दी गई है. उन्होंने कहा कि बारिश को देखते हुए सरकारी विभागों को भी सूचित कर दिया है.
बता दें कि प्रदेश में मानसून के दस्तक के साथ ही बारिश का दौर शुरू हो गया है. जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. ऐसे में सरकार और मौजूदा विभागों की मानसून को लेकर की गई तैयारियों की पोल भी खुलती नजर आ रही है. हालांकि पिछले साल भी मानसून का तांडव प्रदेश को करोड़ों के जख्म देकर गया था, बावजूद इसके सरकार और विभागों ने इससे कुछ खास सबक नहीं लिया है.