शिमलाः हिमाचल प्रदेश पुलिस में 1063 पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए 39014 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दी. पुलिस महकमे द्वारा राज्य के 16 केन्द्रों पर रविवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. पुलिस विभाग द्वारा 39252 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया गया था, लेकिन लिखित परीक्षा में 39014 उम्मीदवारों ने ही भाग लिया. पुलिस में भर्ती होने के इच्छुक 238 उम्मीदवार ऐसे थे जो लिखित परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे.
पुलिस महकमा अब लिखित परीक्षा में मेरिट में आने वाले उम्मीदवारों के पर्सनालिटी टेस्ट लेगा. पर्सनालिटी टेस्ट और लिखित परीक्षा के नंबरों के आधार पर 1063 कांस्टेबल के पदों पर मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया जाएगा.
पुलिस की लिखित परीक्षा में चंबा से 3115, ऊना में 2935, हमीरपुर में 2514, बिलासपुर में 2471, मंडी में 7357, कुल्लू में 1794, लाहौल में 25, किन्नौर में 200, सोलन में 1989, सिरमौर में 2485, शिमला में 2576 और कांगड़ा में 11553 उम्मीदवार शामिल थे. इसके अलावा कांगड़ा में भी लिखित परीक्षा ली गई, यानी कुल 39014 उम्मीदवारों ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा दी.
अब होंगे पर्सनालिटी टेस्ट, मिलेंगे 15 अंक
- शैक्षणिक योग्यता में मेरिट पर 2.5 अंक
- ओबीसी को एक अंक
- भूमिहीन को एक अंक
- परिवार में बेरोजगार प्रमाण पत्र पर एक अंक
- दिव्यांग का एक अंक
- एनएसएस व एनसीसी के एक अंक
- बीपीएल के दो अंक
- विधवा एवं तलाक के एक अंक
- एकल बेटी के लिए एक अंक
- किसी संस्थान में ट्रेनिंग के दौरान आवेदकों को एक अंक
- किसी सरकारी या अर्ध सरकारी संस्थानों में पांच साल के अनुभव के लिए 2.5 अंक