ETV Bharat / state

पुलिस में भर्ती होने के लिए 39014 अभ्यर्थियों ने दी लिखित परीक्षा, इस आधार पर होगा चयन - हमीरपुर पुलिस

पुलिस विभाग द्वारा 39252 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया गया था, लेकिन लिखित परीक्षा में 39014 उम्मीदवारों ने ही भाग लिया. पुलिस में भर्ती होने के इच्छुक 238 उम्मीदवार ऐसे थे जो लिखित परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे.

Written test for the posts of constable in HPP
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 9:24 PM IST

Updated : Aug 11, 2019, 11:55 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश पुलिस में 1063 पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए 39014 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दी. पुलिस महकमे द्वारा राज्य के 16 केन्द्रों पर रविवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. पुलिस विभाग द्वारा 39252 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया गया था, लेकिन लिखित परीक्षा में 39014 उम्मीदवारों ने ही भाग लिया. पुलिस में भर्ती होने के इच्छुक 238 उम्मीदवार ऐसे थे जो लिखित परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे.

पुलिस महकमा अब लिखित परीक्षा में मेरिट में आने वाले उम्मीदवारों के पर्सनालिटी टेस्ट लेगा. पर्सनालिटी टेस्ट और लिखित परीक्षा के नंबरों के आधार पर 1063 कांस्टेबल के पदों पर मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया जाएगा.

पुलिस की लिखित परीक्षा में चंबा से 3115, ऊना में 2935, हमीरपुर में 2514, बिलासपुर में 2471, मंडी में 7357, कुल्लू में 1794, लाहौल में 25, किन्नौर में 200, सोलन में 1989, सिरमौर में 2485, शिमला में 2576 और कांगड़ा में 11553 उम्मीदवार शामिल थे. इसके अलावा कांगड़ा में भी लिखित परीक्षा ली गई, यानी कुल 39014 उम्मीदवारों ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा दी.

अब होंगे पर्सनालिटी टेस्ट, मिलेंगे 15 अंक

  • शैक्षणिक योग्यता में मेरिट पर 2.5 अंक
  • ओबीसी को एक अंक
  • भूमिहीन को एक अंक
  • परिवार में बेरोजगार प्रमाण पत्र पर एक अंक
  • दिव्यांग का एक अंक
  • एनएसएस व एनसीसी के एक अंक
  • बीपीएल के दो अंक
  • विधवा एवं तलाक के एक अंक
  • एकल बेटी के लिए एक अंक
  • किसी संस्थान में ट्रेनिंग के दौरान आवेदकों को एक अंक
  • किसी सरकारी या अर्ध सरकारी संस्थानों में पांच साल के अनुभव के लिए 2.5 अंक

शिमलाः हिमाचल प्रदेश पुलिस में 1063 पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए 39014 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दी. पुलिस महकमे द्वारा राज्य के 16 केन्द्रों पर रविवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. पुलिस विभाग द्वारा 39252 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया गया था, लेकिन लिखित परीक्षा में 39014 उम्मीदवारों ने ही भाग लिया. पुलिस में भर्ती होने के इच्छुक 238 उम्मीदवार ऐसे थे जो लिखित परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे.

पुलिस महकमा अब लिखित परीक्षा में मेरिट में आने वाले उम्मीदवारों के पर्सनालिटी टेस्ट लेगा. पर्सनालिटी टेस्ट और लिखित परीक्षा के नंबरों के आधार पर 1063 कांस्टेबल के पदों पर मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया जाएगा.

पुलिस की लिखित परीक्षा में चंबा से 3115, ऊना में 2935, हमीरपुर में 2514, बिलासपुर में 2471, मंडी में 7357, कुल्लू में 1794, लाहौल में 25, किन्नौर में 200, सोलन में 1989, सिरमौर में 2485, शिमला में 2576 और कांगड़ा में 11553 उम्मीदवार शामिल थे. इसके अलावा कांगड़ा में भी लिखित परीक्षा ली गई, यानी कुल 39014 उम्मीदवारों ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा दी.

अब होंगे पर्सनालिटी टेस्ट, मिलेंगे 15 अंक

  • शैक्षणिक योग्यता में मेरिट पर 2.5 अंक
  • ओबीसी को एक अंक
  • भूमिहीन को एक अंक
  • परिवार में बेरोजगार प्रमाण पत्र पर एक अंक
  • दिव्यांग का एक अंक
  • एनएसएस व एनसीसी के एक अंक
  • बीपीएल के दो अंक
  • विधवा एवं तलाक के एक अंक
  • एकल बेटी के लिए एक अंक
  • किसी संस्थान में ट्रेनिंग के दौरान आवेदकों को एक अंक
  • किसी सरकारी या अर्ध सरकारी संस्थानों में पांच साल के अनुभव के लिए 2.5 अंक
Intro:Apdet

हिमाचल पुलिस में 1063 पदों के लिए 39014 उम्मीदवार ने दी लिखित परीक्षा
राज्य के 16 सेंटर पर ली गई लिखित परीक्षा, 238 उ मीदवार नहीं
पहुंचे परीक्षा देने
शिमला,
हिमाचल पुलिस में 1063 पुलिस
कांस्टेबल पदों के लिए 39014 उ मीदवार ने लिखित परीक्षा दी। पुलिस
महकमे द्वारा राज्य के 16 सेंटर पर रविवार को लिखित परीक्षा
का आयोजन किया गया। पुलिस विभाग द्वारा 39252 को लिखित परीक्षा के
लिए बुलाया गया था, लेकिन लिखित परीक्षा में 39014 उ मीदवारों ने ही
भाग लिया। पुलिस में भर्ती होने के इच्छुक 238 उ मीदवार ऐसे थे
जो लिखित परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे।
पुलिस महकमा अब लिखित परीक्षा में मैरिट में आने वाले उ मीदवारों
के पर्सनलिटी टेस्ट लेगा।

Body:पर्सनलिटी टेस्ट 15 अंकों का होगा।
पर्सनलिटी टेस्ट और लिखित परीक्षा के नंबरों के आधार पर 1063
कांस्टेबल के पदों पर मैरिट के आधार पर उ मीदवारों का
अंतिम चयन किया जाएगा। पुलिस की लिखित परीक्षा चंबा में 3115, ऊना में
2935, हमीरपुर में 2514, बिलासपुर में 2471, मंडी में 7357, कुल्लू में
1794, एलएंडएस में 25, किन्नौर में 200, सोलन में 1989, सिरमौर में
2485, शिमला में 2576, कांगड़ा में 11553 उ मीदवारों ने दी। इसके
अलावा कांगड़ा में भी लिखित परीक्षा ली गई। यानी कुल 39014 उ
मीदवारों ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा दी।
Conclusion:बाक्स:
अब होंगे पर्सनलिटी टेस्ट, मिलेंगे 15 अंक
- शैक्षणिक योग्यता में मेरिट पर 2.5 अंक
- ओबीसी को एक अंक
- लैंडलैस यानी भूमिहीन को एक अंक
- परिवार में बेरोजगार प्रमाण पत्र पर एक अंक
- दिव्यांग के एक अंक
- एनएसएस व एनसीसी के एक अंक
- बीपीएल के दो अंक
- विधवा एवं तलाक के एक अंक
- एकल बेटी के लिए एक अंक
- किसी संस्थान में टे्रनिंग के दौरान आवेदकों को एक अंक
- किसी सरकारी या अद्र्ध सरकारी संस्थानों में पांच साल के अनुभव
के लिए 2.5 अंक
Last Updated : Aug 11, 2019, 11:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.