शिमला: लोकसभा चुनाव के बाद अब जयराम मंत्रिमंडल में फेरबदल होना तय है. अनिल शर्मा के इस्तीफे के बाद और किशन कपूर के लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचने से दो मंत्री पद खाली हो गए हैं.
गौर रहे कि आश्रय शर्मा के कांग्रेस से टिकट लेकर लोकसभा चुनाव में उतरने के बाद अनिल शर्मा ने जयराम मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. उनके पास ऊर्जा विभाग था. वहीं, किशन कपूर के पास खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग है. गोपनीयता की शपथ लेने से पहले कपूर मंत्री पद से इस्तीफा देंगे. हालांकि फिलहाल दोनों विभागों का कार्यभार सीएम जयराम खुद देख रहे हैं.
पढ़ेंः चंबा जिले से उठी आवाज, पिछड़ेपन का दंश खत्म करने के लिए हंसराज को मिले मंत्री पद
लोकसभा चुनाव के बाद अब हिमाचल में नया सियासी घटनाक्रम होगा. जयराम मंत्रिमंडल में दो नए चेहरे देखने को मिलेंगे. अभी तक राकेश पठानिया, राजीव बिंदल का नाम चर्चाओं में है और वहीं 2017 में मंत्रिपद से महरूम रहे चंबा जिला से विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज को मंत्री बनाने की मांग उठ रही है. वहीं विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल भी चाहते हैं कि उन्हें मंत्री पद दिया जाए. नूरपुर विधायक राकेश पठानिया विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मंत्री पद की चाह में थे, लेकिन उन्हें इस वक्त मंत्री नहीं बनाया गया था, ऐसे में उनका नाम भी इस समय चर्चा में हैं.
लोकसभा चुनाव के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने अपने विधानसभा क्षेत्र से नेताओं को लीड दिलाने पर पुरस्कार देने की बात कही थी. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेशभर में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और मंत्री पद के लिए विधायकों द्वारा जोड़-तोड़ शुरू हो गई है. अब देखना ये बाकी है कि किन विधायकों की परफॉर्मेंस उन्हें जयराम मंत्रिमंडल तक पहुंचाती है.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव के बाद अब 1 जून को होगी हिमाचल कैबिनेट की बैठक, इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा