कसौली/सोलन: वर्ल्ड हेरिटेज कालका-शिमला रेल मार्ग (World Heritage Kalka-Shimla Rail Route) पर बड़ोग रेलवे स्टेशन (Barog Railway Station) के नजदीक एक बड़ा पेड़ आने से बाधित हो गया. इस दौरान कालका से शिमला की ओर जाने वाली स्पेशल ट्रेन (Special Train) मौके पर ही खड़ी रही. इस पेड़ और मलबे को हटाने के लिए रेलवे बोर्ड (Railway Board) के कर्मियों को लगभग चार घंटे का समय लग गया. कई घंटों की मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक को सुचारू किया और ट्रेन को मौके से रवाना किया गया. हालांकि, जंगल के बीच ट्रैक पर पेड़ और मलबा गिर जाने के कारण यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी.
जानकारी के अनुसार कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर लगभग तीन बजे भारी बारिश के बीच एक विशाल पेड़ और मलबा आ गिरा. गनीमत यह रही कि इस दौरान कालका से शिमला जा रही स्पेशल ट्रेन 04515 के चालक ने पेड़ देख लिया और ब्रेक लगा दी. इसके बाद इसकी जानकारी बड़ोग और सोलन रेलवे स्टेशन (Barog and Solan Railway Station) को दी गई. सूचना मिलने के बाद रेलवे कर्मचारी (Railway Staff) मौके पर पहुंचे और रेलवे कर्मचारी ट्रैक पर आए मलबे और पेड़ को हटाने के लिए कार्य शुरू किया.
वहीं, शाम छह बजे तक ट्रैक पर से पेड़ नहीं हट पाया. जिस कारण शिमला से कालका जाने वाली ट्रेन को भी कुछ देर के लिए सोलन रेलवे स्टेशन पर रूकना पड़ा. यह ट्रेन लगभग सवा छह बजे सोलन रेलवे स्टेशन (Solan Railway Station) पहुंची थी. स्टेशन अधीक्षक बड़ोग धर्मदत्त उपाध्याय ने बताया कि सूचना के बाद कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और पेड़ को हटाने का कार्य शुरू किया. लगभग सात बजे ट्रैक सुचारू हो गया.
ये भी पढ़ें: चंबा में भारी बारिश से बढ़ा नाले का जलस्तर, मलबे में दबी 6 दुकानें, एक युवक बहा
ये भी पढ़ें: Cloud Burst: दादा की आंखों के सामने बह गए बहू और पोता, बेटे के इंतजार में बुजुर्ग पिता