शिमला: सीएम आवास से लगभग 150 मीटर की दूरी पर एक पुरानी इमारत में आज सुबह अचानक आग लग गई. आग में बिल्डिंग पूरी तरह जल के राख हो गई. हालांकि, हादसे के वक्त बिल्डिंग में कोई नही था. दमकल विभाग और पुलिस टीम ने समय रहते आग पर काबू पाने का प्रयास किया और साथ लगती बिल्डिंग को आग की चपेट में आने से बचा लिया.
सुबह पांच बजे लगी आग: जानकारी के मुताबिक ओक ओवर में सीएम आवास के साथ लगते एक पुराने मकान में आग लग गई. आग में लकड़ी का मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया. हालांकि, घटना के वक्त कोई मौजूद नहीं था. आग सुबह करीब पांच बजे लगी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये लकड़ी का बना पुराना मकान था. हालांकि, इसमें कोई नहीं रह रहा था.
2 घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू: आग कैसे लगी, इस बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं हैं. किसी व्यक्ति ने फायर कर्मियों को सूचना दी की ओक ओवर के समीप आग लगी है. तुरंत फायर कर्मी मौके पर पहुंचे. करीब 2 घंटें की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
नुकसान का आंकलन किया जा रहा: जिस लकड़ी के मकान में आग लगी, वह सड़क से ऊपरी तरफ को है, जबकि सड़क के दूसरी तरफ सीएम आवास है. ऐसे में पुलिस और फायर कर्मियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत आग पर काबू पाने का प्रयास किया. हालांकि,अभी आंकलन किया जा रहा है कि इसमें कितना नुकसान हुआ है.