शिमला : दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी वुमेंस टी20 विश्वकप में भारतीय टीम ने शानदार आगाज करते हुए पाकिस्तान को पटखनी दी है. रविवार को खेले गए अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के बाद देशभर में खुशी का माहौल, खासकर टीम इंडिया से खेल रही महिला क्रिकेटर्स के लिए ये मौका बहुत खास है. भारतीय टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर की मां सुनीता ठाकुर भी बहुत खुश हैं.
मां ने टीवी पर देखा मैच- रेणुका सिंह हिमाचल के शिमला जिले की रहने वाली हैं. रविवार को रेणुका की मां और उनके परिजनों ने टीवी पर भारत-पाकिस्तान का मैच देखा. सुनीता ठाकुर ने कहा कि बेटियों ने पाकिस्तान को पटखनी देकर देश का नाम रोशन किया है. रेणुका भी आज अपनी मेहनत की बदौलत इस मुकाम तक पहुंची है.
ये भी पढ़ें: पहली बार होने जा रहे वुमन IPL में हिमाचल की पांच क्रिकेटर शॉर्टलिस्ट, 13 फरवरी को मुंबई में होगी ऑक्शन
मैच जीता है, अब वर्ल्डकप जीतेंगे- रेणुका ठाकुर की मां को भरोसा है कि बेटियां वर्ल्डकप जीतकर लाएंगी. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने अपनी मां, परिवार और गांव से लेकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. सुनीता ठाकुर कहती हैं उन्होंने बेटी के टीम इंडिया में जाने का सपना तो देखा था लेकिन बेटी इस मुकाम तक पहुंचेगी, ऐसा कभी नहीं सोचा था. ये सब रेणुका की मेहनत का नतीजा है.
कौन है रेणुका ठाकुर- पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रेणुका सिंह भले ज्यादा कुछ ना कर पाई हों. लेकिन रेणुका ठाकुर टीम इंडिया की पेस बैटरी यानी तेज गेंदबाजी का मुख्य चेहरा हैं. पाकिस्तान के खिलाफ रेणुका सिंह ने 3 ओवर में 24 रन दिए थे. रेणुका सिंह भले इस मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाई लेकिन बीते एक साल में उन्होंने दुनियाभर के बल्लेबाजों के विकेट चटकाए हैं. वो शिमला जिले के छोटे से गांव परसा की रहने वाली हैं. आईसीसी ने रेणुका ठाकुर को साल 2022 का इमर्जिंग प्लेयर चुना था. उन्हें आईसीसी ने साल 2022 की बेस्ट वनडे और टी20 टीम में भी चुना था.
ये भी पढ़ें: WPL 2023 Auction: आज महिला आईपीएल ऑक्शन, हिमाचल की इन खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बरसात