ETV Bharat / state

महिला सशक्तिकरण और ऑर्फन फ्री इंडिया का संदेश लेकर शिमला पहुंचीं महिलाओं की कार रैली - tejasswini campaign at shimla

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण और ऑर्फन फ्री इंडिया बनाने के संदेश को लेकर 5 मार्च से हरियाणा के पानीपत से निकली महिलाओं की कार रैली का समापन शिमला में हुआ. इनर व्हील क्लब की ओर से तेजस्विनी नाम से शुरू किए गए.

women car rally at shimla
शिमला में महिला कार रैली का सम्मापन
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 4:49 PM IST

शिमलाः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण और ऑर्फन फ्री इंडिया बनाने के संदेश को लेकर 5 मार्च से हरियाणा के पानीपत से निकली महिलाओं की कार रैली का समापन शिमला में हुआ. इनर व्हील क्लब की ओर से तेजस्विनी नाम से शुरू किए गए.

इस कैम्पेन में हरियाणा, देहरादून, परमाणू और शिमला की चार महिलाओं ने भाग लिया है. उन्होंने पानीपत से इस कार रैली की शुरुआत की थी और सफर में उन्होंने जगह-जगह रुक कर स्कूल, कॉलेजों में छात्रों और महिलाओं को महिला सशक्तिकरण को लेकर जागरूक किया. इसके साथ ही उन्होंने किस तरह से इंडिया को ऑर्फन फ्री बनाया जा सकता है इसे लेकर भी जागरूक किया.

women car rally at shimla
शिमला में महिलाओं की कार रैली का समापन

इस अभियान में शामिल चार महिलाओं में कांता कपूर, मेघा बंसल, अपेक्षा गर्ग, सीमा कूपर ने इस रैली को लेकर रविवार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शिमला पहुंची. यहां पहुंचने पर इनर व्हील क्लब शिमला की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया. यहां स्कूली बच्चों और क्लब से जुड़ी महिलाओं ने उनका स्वागत किया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी यहां किया गया.

रैली को लेकर शिमला पहुंची मेघा बंसल ने कहा कि इनर व्हील क्लब की ओर से तेजस्विनी अभियान की शुरुवात पानीपत से की गई. चार महिलाओं ने इस रैली के दौरान 480 किलोमीटर का सफर पूरा कर उन्होंने जिंद, करनाल, शाहबाद, मारकंडा, अंबाला, जीरकपुर, पंचकूला, सोलन में जगह-जगह स्कूल, कॉलेजों के बच्चों के साथ ही महिलाओं को भी जागरूक किया हैं.

वीडियो.

इस रैली का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के साथ ही इंडिया को ऑर्फन फ्री बनाने का संदेश देना भी है. वहीं, अपेक्षा गर्ग ने बताया कि इस कैम्पेन में उन्हें बेहद मजा आया और लोगों ने उन्हें सफर के दौरान रोक-रोक कर उनसे उनके इस रैली के बारे में पूछा ओर उनके इस काम की भी सराहना की.

इस अवसर पर सीमा चोपड़ा डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन इनर व्हील जिला 308 ने कहा कि आज बहुत अच्छा लग रहा की जिला की रैली को आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पानीपत से यहां पहुंची है. आज उनके स्वागत के लिए यहां क्लब के सदस्य पहुंचे हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस रैली का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त करना ओर इंडिया को अगले 5 सालों में ऑर्फन फ्री बनाना, मिशम ममता को प्रमोट करना है.

ये भी पढे़ंः 60 साल से किराए के भवन में चल रही है 1 लाख से ज्यादा किताबों वाली हिमाचल की पहली लाइब्रेरी

शिमलाः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण और ऑर्फन फ्री इंडिया बनाने के संदेश को लेकर 5 मार्च से हरियाणा के पानीपत से निकली महिलाओं की कार रैली का समापन शिमला में हुआ. इनर व्हील क्लब की ओर से तेजस्विनी नाम से शुरू किए गए.

इस कैम्पेन में हरियाणा, देहरादून, परमाणू और शिमला की चार महिलाओं ने भाग लिया है. उन्होंने पानीपत से इस कार रैली की शुरुआत की थी और सफर में उन्होंने जगह-जगह रुक कर स्कूल, कॉलेजों में छात्रों और महिलाओं को महिला सशक्तिकरण को लेकर जागरूक किया. इसके साथ ही उन्होंने किस तरह से इंडिया को ऑर्फन फ्री बनाया जा सकता है इसे लेकर भी जागरूक किया.

women car rally at shimla
शिमला में महिलाओं की कार रैली का समापन

इस अभियान में शामिल चार महिलाओं में कांता कपूर, मेघा बंसल, अपेक्षा गर्ग, सीमा कूपर ने इस रैली को लेकर रविवार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शिमला पहुंची. यहां पहुंचने पर इनर व्हील क्लब शिमला की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया. यहां स्कूली बच्चों और क्लब से जुड़ी महिलाओं ने उनका स्वागत किया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी यहां किया गया.

रैली को लेकर शिमला पहुंची मेघा बंसल ने कहा कि इनर व्हील क्लब की ओर से तेजस्विनी अभियान की शुरुवात पानीपत से की गई. चार महिलाओं ने इस रैली के दौरान 480 किलोमीटर का सफर पूरा कर उन्होंने जिंद, करनाल, शाहबाद, मारकंडा, अंबाला, जीरकपुर, पंचकूला, सोलन में जगह-जगह स्कूल, कॉलेजों के बच्चों के साथ ही महिलाओं को भी जागरूक किया हैं.

वीडियो.

इस रैली का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के साथ ही इंडिया को ऑर्फन फ्री बनाने का संदेश देना भी है. वहीं, अपेक्षा गर्ग ने बताया कि इस कैम्पेन में उन्हें बेहद मजा आया और लोगों ने उन्हें सफर के दौरान रोक-रोक कर उनसे उनके इस रैली के बारे में पूछा ओर उनके इस काम की भी सराहना की.

इस अवसर पर सीमा चोपड़ा डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन इनर व्हील जिला 308 ने कहा कि आज बहुत अच्छा लग रहा की जिला की रैली को आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पानीपत से यहां पहुंची है. आज उनके स्वागत के लिए यहां क्लब के सदस्य पहुंचे हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस रैली का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त करना ओर इंडिया को अगले 5 सालों में ऑर्फन फ्री बनाना, मिशम ममता को प्रमोट करना है.

ये भी पढे़ंः 60 साल से किराए के भवन में चल रही है 1 लाख से ज्यादा किताबों वाली हिमाचल की पहली लाइब्रेरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.