ETV Bharat / state

किस पर पड़ेगी महिलाओं के वोट की चोट, 18 सीटों पर महिलाओं ने डाले पुरुष मतदाताओं से अधिक वोट - हिमाचल में महिलाओं ने किया ज्यादा मतदान

हिमाचल की 18 सीटों पर इस बार महिलाओं (Women voters in Himachal) ने पुरुष मतदाताओं से अधिक वोट डाले हैं. अब ये रिकॉर्ड मतदान किसको चोट करेगा और किसकी झोली को वोट से भरेगा, इस पर सियासी दल मंथन कर रहे हैं. इस बार महिलाओं ने अपने कुल मतों में से 76.8 फीसदी मत डाला. चूंकि हिमाचल प्रदेश छोटा पहाड़ी राज्य है और यहां हार-जीत का फैसला बहुत कम मतों से होता है, लिहाजा महिलाओं का ये वोटिंग प्रतिशत उलटफेर में सक्षम है. ये भी तथ्य गौर करने लायक है कि हिमाचल में पिछली बार यानी 2017 में बीस से अधिक सीटों का फैसला 15 प्रतिशत से कम मतों के अंतर से हुआ था. पढ़ें पूरी खबर...

किस पर पड़ेगी महिलाओं के वोट की चोट
किस पर पड़ेगी महिलाओं के वोट की चोट
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 10:00 PM IST

शिमला: हिमाचल में मतदान में हमेशा से नारी शक्ति अग्रणी रही है. इस बार भी महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले अधिक मतदान (Women voters in Himachal) किया है. प्रदेश की 68 सीटों में से 18 सीटें ऐसी हैं, जहां महिलाओं ने पुरुषों की अपेक्षा जमकर मतदान किया है. अब ये रिकार्ड मतदान किसको चोट करेगा और किसकी झोली को वोट से भरेगा, इस पर सियासी दल मंथन कर रहे हैं. कांग्रेस ने महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह देने का का वादा किया है तो भाजपा ने भी अलग से 11 संकल्प महिलाओं के लिए जारी किए हैं.

इससे पहले सरकारी बसों में पचास फीसदी किराए में छूट का भी महिलाओं को लाभ मिल रहा है. दोनों दल ये दावा कर रहे हैं कि महिला मतदाताओं ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है, परंतु ये राज ईवीएम में और महिलाओं के मन में ही कैद है कि उन्होंने किसे आशीष दिया है. इसका पता 8 दिसंबर को ही चलेगा. फिलहाल, यहां महिला मतदान प्रतिशत का आकलन करते हैं. हिमाचल प्रदेश में महिला मतदाताओं की संख्या 2.73 लाख से अधिक थी. महिला मतदाता संख्या में बेशक पुरुषों से कुछ कम थी, लेकिन वोटिंग करने में वे पुरुषों से आगे रही.

महिलाओं ने डाले अधिक वोट: इस बार महिलाओं ने अपने कुल मतों में से 76.8 फीसदी मत डाला. पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 72.4 रहा. कुल 68 सीटों में से 18 सीटों पर महिलाओं ने पुरुषों से 15 फीसदी तक (अधिकतम) पुरुषों से अधिक मत डाला. चूंकि हिमाचल प्रदेश छोटा पहाड़ी राज्य है और यहां हार-जीत का फैसला बहुत कम मतों से होता है, लिहाजा महिलाओं का ये वोटिंग प्रतिशत उलटफेर में सक्षम है. ये भी तथ्य गौर करने लायक है कि हिमाचल में पिछली बार यानी 2017 में बीस से अधिक सीटों का फैसला 15 प्रतिशत से कम मतों के अंतर से हुआ था.

इन सीटों पर महिलाओं ने डाले ज्यादा वोट: इस बार के चुनाव में देखा जाए सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी के जोगेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र, कांगड़ा के ज्वालामुखी, जयसिंहपुर व बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मत महिलाओं ने डाले हैं. जोगेंद्र नगर सीट पर पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के 8000 वोट अधिक पड़े हैं. ये कुल मतों का तकरीब 15 प्रतिशत होता है. वहीं, कांगड़ा जिला में ज्वालामुखी सीट पर 12.52 प्रतिशत वोट महिलाओं के अधिक हैं. इसके अलावा जयसिंहपुर में 11.83, सुलाह में 10.53 और बैजनाथ सीट पर 11.50 प्रतिशत वोट महिलाओं के पुरुषों से अधिक पड़े हैं.(women cast More votes than men in Himachal).

मंडी जिला के सरकाघाट में पुरुषों के मुकाबले 10 फीसदी के करीब मत अधिक पड़े हैं. कांगड़ा जिला की ही फतेहपुर, देहरा, नगरोटा बगवां, शाहपुर और पालमपुर सीटों पर भी पुरुषों के मुकाबले 8 प्रतिशत से ज्यादा वोट महिलाओं के हैं. पुरुष और महिला मतदाताओं के वोट में यजि डिस्ट्रिक्ट वाइज अंतर देखें तो कांगड़ा जिला में महिलाओं के सबसे ज्यादा 9 प्रतिशत वोट पुरुषों के मुकाबले अधिक हैं. यहां पुरुष मतदाता 4 लाख, 40 हजार, 008 हैं, तो महिलाओं के वोट करीब पांच लाख हैं. (Himachal election 2022)(HP Election result).

इसी तरह मंडी जिला में पुरुषों से 5 प्रतिशत अधिक वोटिंग महिलाओं ने की है. यहां पुरुषों के वोट 3,07,734 हैं और महिला मतदाता 3,30,211 हैं. चंबा जिला में भी महिलाओं के वोट पुरुषों से ज्यादा हैं. चंबा जिला में 2 सीटों डलहौजी और भटियात में महिला वोट अधिक पड़े हैं. ऊना जिला में पुरुषों के मुकाबले 7 प्रतिशत वोट महिलाओं के अधिक पड़े हैं. यहां पुरुषों के वोट 1,58,427 हैं, जबकि महिला वोटर करीब 1,17,000 हैं. अब देखना है कि महिला मतदाताओं का वोट किसके खाते में जाएगा, लेकिन ये तय है कि नई सरकार के निर्माण में महिलाओं की भूमिका अधिक महत्वपूर्ण होगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 68 जगहों पर होगी मतगणना, स्ट्रॉन्ग रूम के साथ ही बनेंगे काउंटिंग सेंटर

शिमला: हिमाचल में मतदान में हमेशा से नारी शक्ति अग्रणी रही है. इस बार भी महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले अधिक मतदान (Women voters in Himachal) किया है. प्रदेश की 68 सीटों में से 18 सीटें ऐसी हैं, जहां महिलाओं ने पुरुषों की अपेक्षा जमकर मतदान किया है. अब ये रिकार्ड मतदान किसको चोट करेगा और किसकी झोली को वोट से भरेगा, इस पर सियासी दल मंथन कर रहे हैं. कांग्रेस ने महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह देने का का वादा किया है तो भाजपा ने भी अलग से 11 संकल्प महिलाओं के लिए जारी किए हैं.

इससे पहले सरकारी बसों में पचास फीसदी किराए में छूट का भी महिलाओं को लाभ मिल रहा है. दोनों दल ये दावा कर रहे हैं कि महिला मतदाताओं ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है, परंतु ये राज ईवीएम में और महिलाओं के मन में ही कैद है कि उन्होंने किसे आशीष दिया है. इसका पता 8 दिसंबर को ही चलेगा. फिलहाल, यहां महिला मतदान प्रतिशत का आकलन करते हैं. हिमाचल प्रदेश में महिला मतदाताओं की संख्या 2.73 लाख से अधिक थी. महिला मतदाता संख्या में बेशक पुरुषों से कुछ कम थी, लेकिन वोटिंग करने में वे पुरुषों से आगे रही.

महिलाओं ने डाले अधिक वोट: इस बार महिलाओं ने अपने कुल मतों में से 76.8 फीसदी मत डाला. पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 72.4 रहा. कुल 68 सीटों में से 18 सीटों पर महिलाओं ने पुरुषों से 15 फीसदी तक (अधिकतम) पुरुषों से अधिक मत डाला. चूंकि हिमाचल प्रदेश छोटा पहाड़ी राज्य है और यहां हार-जीत का फैसला बहुत कम मतों से होता है, लिहाजा महिलाओं का ये वोटिंग प्रतिशत उलटफेर में सक्षम है. ये भी तथ्य गौर करने लायक है कि हिमाचल में पिछली बार यानी 2017 में बीस से अधिक सीटों का फैसला 15 प्रतिशत से कम मतों के अंतर से हुआ था.

इन सीटों पर महिलाओं ने डाले ज्यादा वोट: इस बार के चुनाव में देखा जाए सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी के जोगेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र, कांगड़ा के ज्वालामुखी, जयसिंहपुर व बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मत महिलाओं ने डाले हैं. जोगेंद्र नगर सीट पर पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के 8000 वोट अधिक पड़े हैं. ये कुल मतों का तकरीब 15 प्रतिशत होता है. वहीं, कांगड़ा जिला में ज्वालामुखी सीट पर 12.52 प्रतिशत वोट महिलाओं के अधिक हैं. इसके अलावा जयसिंहपुर में 11.83, सुलाह में 10.53 और बैजनाथ सीट पर 11.50 प्रतिशत वोट महिलाओं के पुरुषों से अधिक पड़े हैं.(women cast More votes than men in Himachal).

मंडी जिला के सरकाघाट में पुरुषों के मुकाबले 10 फीसदी के करीब मत अधिक पड़े हैं. कांगड़ा जिला की ही फतेहपुर, देहरा, नगरोटा बगवां, शाहपुर और पालमपुर सीटों पर भी पुरुषों के मुकाबले 8 प्रतिशत से ज्यादा वोट महिलाओं के हैं. पुरुष और महिला मतदाताओं के वोट में यजि डिस्ट्रिक्ट वाइज अंतर देखें तो कांगड़ा जिला में महिलाओं के सबसे ज्यादा 9 प्रतिशत वोट पुरुषों के मुकाबले अधिक हैं. यहां पुरुष मतदाता 4 लाख, 40 हजार, 008 हैं, तो महिलाओं के वोट करीब पांच लाख हैं. (Himachal election 2022)(HP Election result).

इसी तरह मंडी जिला में पुरुषों से 5 प्रतिशत अधिक वोटिंग महिलाओं ने की है. यहां पुरुषों के वोट 3,07,734 हैं और महिला मतदाता 3,30,211 हैं. चंबा जिला में भी महिलाओं के वोट पुरुषों से ज्यादा हैं. चंबा जिला में 2 सीटों डलहौजी और भटियात में महिला वोट अधिक पड़े हैं. ऊना जिला में पुरुषों के मुकाबले 7 प्रतिशत वोट महिलाओं के अधिक पड़े हैं. यहां पुरुषों के वोट 1,58,427 हैं, जबकि महिला वोटर करीब 1,17,000 हैं. अब देखना है कि महिला मतदाताओं का वोट किसके खाते में जाएगा, लेकिन ये तय है कि नई सरकार के निर्माण में महिलाओं की भूमिका अधिक महत्वपूर्ण होगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 68 जगहों पर होगी मतगणना, स्ट्रॉन्ग रूम के साथ ही बनेंगे काउंटिंग सेंटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.