रामपुर: प्रदेश में कर्फ्यू और लॉकडाउन की वजह से एक ओर सब्जी विक्रेताओं की दुकाने सूनी पड़ी हैं, तो वहीं दूसरी ओर जिला शिमला के उपमंडल रामपुर में आए दिन ग्रामीण महिलाएं अपने खेतों की ताजी सब्जियों को बेचकर अपनी आजीविका चला रही है.
बता दें कि महिलाएं अपने खेतों की ताजा सब्जियों को बेचने के लिए रामपुर बाजार तक लाती हैं. महिलाओं का कहना है कि उनके खेतों में मटर, पालक, सरसों, हरा धनियां, मूली तैयार हो चुकी है. जिसे वह बाजार में बेचने के लिए ला रही हैं. यह महिलाएं सुबह 7 बजे ही अपने घरों से ताजा सब्जियां लेकर रामपुर बाजार की तरफ निकल जाती हैं. वहीं, सब्जियां बेच कर कमाए पैसों से यह अपने घर का गुजारा चलती हैं.
गौर रहे कि लॉकडाउन की वजह से प्रदेश के अधिकतर सब्जी विक्रेताओं की दुकाने सूनी पड़ी हैं, लेकिन रामपुर की इन महिलाओं का कहना है कि आज कल उनकी सब्जियां अच्छी खासी बीक रही हैं.