रामपुर बुशहरः हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के थाना झाकड़ी क्षेत्र के अंतर्गत त्यावल गांव में नेपाली मूल के धन बहादुर की हत्या के आरोप में उसकी सौतेली बेटी और उसकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पिछले 20 साल से कोचड़ी गांव में रह रहे मृतक के भाई वासुदेव ने पुलिस को बयान दिए बयान में बताया कि उसका 34 वर्षीय छोटे भाई धन बहादुर, पत्नी ललिता और उसकी 19 वर्षीय सौतेली बेटी कृष्णा के साथ त्यावल गांव में रहता था.
हीटर से सिर पर किया वार
बुधवार रात करीब 1 बजे धन बहादुर का उसकी पत्नी और बेटी के साथ झगड़ा हो गया. इसी दौरान कृष्णा ने उसके भाई धन बहादुर के सिर पर हीटर से वार कर दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई. हत्या के आरोप में पुलिस ने मां-बेटी को हिरासत में ले लिया है. डीएसपी ने बताया कि हत्या के कारणों की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.