ETV Bharat / state

Himachal Pradesh Weather Update: इस दिन तक खराब रहेगा मौसम - कल शिमला का मौसम कैसा रहेगा

Himachal Pradesh Weather Update: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने तीन दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है. बता दें कि मैदानी जिलों बिलासपुर और मंडी में सुबह-शाम धुंध पड़ने से ठंडक बढ़ गई है.

Himachal Pradesh Weather Update
Himachal Pradesh Weather Update
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 8:34 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मैदानी जिलों बिलासपुर और मंडी में सुबह-शाम धुंध पड़ने से ठंडक बढ़ गई है. मंगलवार को मंडी, बल्ह, सुंदरनगर और बिलासपुर में धुंध पड़ने से सुबह और शाम के समय वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई. दिन के समय प्रदेश भर में मौसम साफ रहा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने तीन दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है. राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मंगलवार को मौसम साफ रहा. (Himachal Pradesh Weather Update)

वहीं, हिमाचल के पर्यटन स्थल बर्फबारी (Snowfall) से पहले ही पैक होना शुरू हो गए हैं. यहां तक कि पर्यटक स्थलों (Tourist Place) पर होटलों की बुकिंग भी 40 फीसदी तक पहुंच गई है. यह बुकिंग क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर पर हिमाचल आने वाले पर्यटक करवा रहे हैं. वहीं, बर्फबारी का दीदार करने वाले पर्यटक (Tourist) भी लगातार हिमाचल का रूख कर रहे हैं.

मौजूदा समय में अटल टनल के सिस्सू और लाहौल के अन्य बर्फबारी वाले क्षेत्रों जहां वाहनों को जाने की अनुमति है पर्यटकों से भर गए हैं. बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले पर्यटक मनाली और लाहौल का रूख कर रहे हैं. मौजूदा समय में पर्यटन स्थल गुलाबा अंजनी महादेव सिस्सू और कोकसर में पर्यटक बर्फ के दीदार कर रहे हैं. मनाली में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. पर्यटन व्यवसाय से जुडे़ कारोबारियों को भी अच्छे कारोबार की उम्मीद जगी है.

बढ़ जाता है हृदयाघात का खतरा: सुबह-शाम ठंड बढ़ने और शीतलहर चलने से हृदयघात का खतरा बढ़ जाता है. विशेषज्ञ ऐसे मौसम में उच्च जोखिम वाले मरीजों को विशेष एहतियात बरतने की सलाह देते हैं. सर्दी से बचाव रखने और नियमित तौर पर चिकित्सकों द्वारा सिफारिश की गई दवाओं का सेवन करने को कहा है. इन दिनों धमनियां सिकुड़ने की शिकायत आती है.

ये भी पढ़ें- तंबू गाड़कर EVM की पहरेदारी कर रही कांग्रेस, बोले राजेंद्र राणा- BJP पर हमें नहीं भरोसा

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मैदानी जिलों बिलासपुर और मंडी में सुबह-शाम धुंध पड़ने से ठंडक बढ़ गई है. मंगलवार को मंडी, बल्ह, सुंदरनगर और बिलासपुर में धुंध पड़ने से सुबह और शाम के समय वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई. दिन के समय प्रदेश भर में मौसम साफ रहा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने तीन दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है. राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मंगलवार को मौसम साफ रहा. (Himachal Pradesh Weather Update)

वहीं, हिमाचल के पर्यटन स्थल बर्फबारी (Snowfall) से पहले ही पैक होना शुरू हो गए हैं. यहां तक कि पर्यटक स्थलों (Tourist Place) पर होटलों की बुकिंग भी 40 फीसदी तक पहुंच गई है. यह बुकिंग क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर पर हिमाचल आने वाले पर्यटक करवा रहे हैं. वहीं, बर्फबारी का दीदार करने वाले पर्यटक (Tourist) भी लगातार हिमाचल का रूख कर रहे हैं.

मौजूदा समय में अटल टनल के सिस्सू और लाहौल के अन्य बर्फबारी वाले क्षेत्रों जहां वाहनों को जाने की अनुमति है पर्यटकों से भर गए हैं. बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले पर्यटक मनाली और लाहौल का रूख कर रहे हैं. मौजूदा समय में पर्यटन स्थल गुलाबा अंजनी महादेव सिस्सू और कोकसर में पर्यटक बर्फ के दीदार कर रहे हैं. मनाली में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. पर्यटन व्यवसाय से जुडे़ कारोबारियों को भी अच्छे कारोबार की उम्मीद जगी है.

बढ़ जाता है हृदयाघात का खतरा: सुबह-शाम ठंड बढ़ने और शीतलहर चलने से हृदयघात का खतरा बढ़ जाता है. विशेषज्ञ ऐसे मौसम में उच्च जोखिम वाले मरीजों को विशेष एहतियात बरतने की सलाह देते हैं. सर्दी से बचाव रखने और नियमित तौर पर चिकित्सकों द्वारा सिफारिश की गई दवाओं का सेवन करने को कहा है. इन दिनों धमनियां सिकुड़ने की शिकायत आती है.

ये भी पढ़ें- तंबू गाड़कर EVM की पहरेदारी कर रही कांग्रेस, बोले राजेंद्र राणा- BJP पर हमें नहीं भरोसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.