शिमला: हिमाचल प्रदेश में सोमवार से फिर मौसम करवट बदलेगा. मौसम विभाग ने सोमवार को मध्य पर्वतीय जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी के कुछ भागों में भारी बारिश-बर्फबारी, अंधड़ और ओलावृष्टि का ऑरेंज ओर येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने जताई तेज बारिश की संभावना
इस दौरान कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई हैं. प्रदेश में 24 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा. रविवार को सुबह से ही राजधानी शिमला में आसमान में हल्के बादल छाए रहे और दिनभर ठंडी हवाओं का दौर चलता रहा जिससे तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि मौसम विभाग ने रविवार को भी कई हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन आसमान में बादल उमड़े रहे.
'24 मार्च तक मौसम खराब बना रहे'
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में सोमवार से कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है इसको लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि 24 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान बारिश की उम्मीद है और प्रदेश में 25 से 27 मार्च तक मौसम साफ बना रहेगा.
ये भी पढ़ें- सेहत के सवाल पर सदन में जोरदार बहस