शिमला: बुधवार 25 नवंबर को हिमाचल के 7 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग ने 7 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. सोमवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई थी जबकि कुल्लू और लाहौल समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई थी. मौसम विभाग का अनुमान है कि 26 नवंबर तक प्रदेश में मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने जिन 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है उनमें चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिले शामिल है. इनमें से मंडी और कांगड़ा जिले के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. जबकि किन्नौर से लेकर लाहौल स्पीति और कुल्लू, शिमला, चंबा के ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के साथ बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग का अनुमान
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि 26 नवंबर तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा. बुधवार 25 नवंबर को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बुधवार 25 नवंबर को हिमाचल के निचले इलाकों में बारिश का अनुमान है. जबकि ऊपरी इलाकों में कई जगह बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. चंबा, कुल्लू, शिमला, किन्नौर और लाहौल स्पीति जिले के ऊपरी इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
26 नवंबर को भी निचले इलाकों में मौसम साफ रहने का अनुमान है लेकिन मध्य और ऊपरी इलाकों में कई जगह बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है.
उत्तर भारत में सता रही है सर्दी
सोमवार को हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इसके लिए अलावा बीते हफ्ते प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हुई बर्फबारी से भी कई इलाकों में सर्दी ने ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. मौसम में आए इस बदलाव के चलते पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. कई जगह न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच चुका है. शिमला से लेकर धर्मशाला और डल्हौजी से लेकर केलांग तक तापमान गोते लगा रहा है.
वैसे नवंबर महीने की बात करें तो इन दिनों प्रदेश में ऊपरी इलाके सर्दी का सितम झेल रहे हैं. अधिकतम तापमान में 5 से 6 डिग्री की कमी दर्ज की गई है. सोमवार को ऊना में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया जो 23.6 डिग्री रहा, वहीं मंगलवार को न्यूनतम तापमान केलांग में -2.7 फीसदी दर्ज किया गया.
पहाड़ों पर बदले मौसम के मिजाज का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. हिमाचल प्रदेश ही नहीं समूचा उत्तर भारत को इन दिनों सर्दी सता रही है. जम्मू कश्मीर से लेकर चंडीगढ़ और हरियाणा, पंजाब से लेकर दिल्ली तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.