ETV Bharat / state

Weather Report: इस दिन बरसेगा आसमान से पानी, जल्द आने वाला है प्री मानसून

मंगलवार को मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ रहेगा. इन क्षेत्रों में 10 और 11 जून को बारिश के आसार हैं. मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर व लाहौल स्पीति में 14 जून तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. वहीं, 15 जून तक प्रदेश में प्री मानसून की बरसात शुरू होने की भी संभावना है.

weather of himachal, हिमाचल का वैदर
फोटो.
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 9:23 PM IST

शिमला: हिमाचल में फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. हालांकि सोमवार को अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा. वहीं, अधिकतर क्षेत्रों में दिन भर धूप खिली रही. धूप खिलने से अधिकतम तापमान में सामान्य से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई.

मंगलवार को मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ रहेगा. इन क्षेत्रों में 10 और 11 जून को बारिश के आसार हैं. मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर व लाहौल स्पीति में 14 जून तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. वहीं, 15 जून तक प्रदेश में प्री मानसून की बरसात शुरू होने की भी संभावना है.

weather of himachal, हिमाचल का वैदर
फोटो.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि अधिकतर क्षेत्रों में सोमवार को मौसम साफ बना रहा. जिससे तापमान में भी वृद्धि हुई है. राजधानी शिमला में सोमवार को हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली रही. प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी मौसम मिलाजुला बना रहा.

ये रहा तापमान

सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 36.0, बिलासपुर में 34.5, हमीरपुर में 34.2, सुंदरनगर में 34.0, भुंतर में 33.6, चंबा में 31.5, नाहन में 29.6, सोलन में 29.5, धर्मशाला में 27.6, शिमला में 24.1, कल्पा में 24.0, केलांग में 20.0 और डल्हौजी में 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: हिमाचल च हाले नी खुलने धार्मिक स्थल कने होटल

शिमला: हिमाचल में फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. हालांकि सोमवार को अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा. वहीं, अधिकतर क्षेत्रों में दिन भर धूप खिली रही. धूप खिलने से अधिकतम तापमान में सामान्य से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई.

मंगलवार को मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ रहेगा. इन क्षेत्रों में 10 और 11 जून को बारिश के आसार हैं. मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर व लाहौल स्पीति में 14 जून तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. वहीं, 15 जून तक प्रदेश में प्री मानसून की बरसात शुरू होने की भी संभावना है.

weather of himachal, हिमाचल का वैदर
फोटो.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि अधिकतर क्षेत्रों में सोमवार को मौसम साफ बना रहा. जिससे तापमान में भी वृद्धि हुई है. राजधानी शिमला में सोमवार को हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली रही. प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी मौसम मिलाजुला बना रहा.

ये रहा तापमान

सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 36.0, बिलासपुर में 34.5, हमीरपुर में 34.2, सुंदरनगर में 34.0, भुंतर में 33.6, चंबा में 31.5, नाहन में 29.6, सोलन में 29.5, धर्मशाला में 27.6, शिमला में 24.1, कल्पा में 24.0, केलांग में 20.0 और डल्हौजी में 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: हिमाचल च हाले नी खुलने धार्मिक स्थल कने होटल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.