शिमला: हिमाचल में आगामी दो दिन भारी बारिश और ओलावृष्टि होगी जिसे लेकर मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश में गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई. वहीं, राजधानी में सुबह धूप खिली रही लेकिन दोहपर बाद आसमान में बादल उमड़ आये और 5 बजे के बाद जम कर बारिश हुई, जबकि रोहतांग में बर्फबारी भी हुई. बारिश और बर्फबारी से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में बारिश हुई है जिससे तापमान में गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि आगामी दो दिन प्रदेश भर में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि इस दौरान कई हिस्सों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. बारिश और ओलावृष्टि होने से तापमान में भी गिरावट आएगी. उन्होंने कहा कि 16 मई तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा.
बता दें कि बारिश और ओलावृष्टि होने से फसलों को नुकसान हो रहा है. मैदानी इलाकों में जहां गेंहू की फसल तैयार है वहीं, सेब पर भी ओलावृष्टि की मार पड़ रही है.
ये भी पढ़ें- छोटी काशी की जनता ने सराहा पीएम मोदी का विशेष आर्थिक पैकेज, देखें ये खास रिपोर्ट