शिमला: हिमाचल में फिर से लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. मौसम विभाग ने 28 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. प्रदेश में 27 जनवरी से ही मौसम खराब रहेगा, लेकिन इस दौरान कुछ एक स्थानों पर ही बारिश और बर्फबारी होगी, जबकि 28 जनवरी को प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
बता दें कि मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. शनिवार को राजधानी सहित प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा और धूप खिली रही. हालांकि ऊंची पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी हुई है. धूप खिलने से तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शनिवार को शिमला का तापमान 5.7 डिग्री पहुंच गया, जबकि केलांग में माइनस 8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा अन्य शहरों में ही तापमान में वृद्धि हुई है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि रविवार को प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा, जबकि 27 जनवरी को प्रदेश में मौसम करवट बदलेगा और 28 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. उन्होंने कहा कि कांगड़ा चम्बा, किन्नौर, शिमला सिरमौर के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया. इसको लेकर प्रशासन को भी सतर्क किया गया है. मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान मौसम साफ रहने से तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है और आगामी दिनों में मौसम खराब रहने से तापमान में कमी आ सकती है.
ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: सैनिक सम्माना ने होया सूबेदार रविकांत रा अंतिम संस्कार, 17 डोगरा रेजिमेंट च थे तैनात