शिमला: नए साल पर आप अगर हिमाचल आने की सोच रहे हैं तो आने से खूब सारे गर्म कपड़े जरूर रख (Weather update of Himachal Pradesh) लें. क्योंकि हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. हालांकि अभी तक पहाड़ी इलाके जोरदार बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता के चलते न्यू ईयर से पहले प्रदेशवासियों और सैलानियों का बर्फ का इंतजार खत्म हो सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें तो आज रात और कल 5 जिलों लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा और शिमला के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में हल्का हिमपात हो सकता (Snowfall in Himachal) है. जिससे ठंग में और बढ़ोतरी होगी.
हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि राज्य के 8 शहरों का पारा शून्य से नीचे चला गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी. हिमाचल प्रदेश के जन जाति जाति लाहौल-स्पीति और किन्नौर में सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है. यहां बहने वाले कई नाले, झरने और झीलों सहित प्राकृतिक जलस्रोत जम गए हैं. बुधवार को कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान -4.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. यह राज्य का सबसे ठंडा स्थल है. इसके अलावा केलांग में न्यूनतम पारा -4.7 डिग्री, कल्पा में -3.2, रिकांगपिओ में -1.4, सोयोबाग में -1.0, सुंदरनगर में -0.6, कुल्लू में -2.0, भुंतर में -0.5 और मनाली में -2.0 डिग्री सेल्स रिकॉर्ड हुआ है.
मौसम विज्ञान विज्ञान के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि अभी ठंड से लोगों से राहत मिलने वाली नहीं है. प्रदेश के उच्च पर्वतीय जिलों में 29 और 30 दिसंबर को बर्फबारी की संभावना है. वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों में इस दौरान बारिश के आसार हैं. जबकि 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम शुष्क बने रहने का पूर्वनुमान है. वहीं, प्रदेश के मौदानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जहां घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
प्रदेश में आज ड्राई स्पेल टूटने की उम्मीद: प्रदेश के निचले व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में आज बारिश हो सकती है. ऐसा हुआ तो राज्य में 2 माह से अधिक का ड्राई स्पेल खत्म हो जाएगा. इससे प्रदेशवासियों को सूखी ठंड से राहत मिलेगी. लाहौल स्पीति को छोड़कर 11 जिलों में पानी की बूंद तक नहीं बरसी.
ये भी पढ़ें: मंडी में पर्यटकों से भरी ट्रैवलर ढांक की ओर लुढ़की, 12 यात्री घायल