शिमला: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मैदानी इलाकों में सुबह और शाम के समय धुंध पड़ने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश के कई जिलों में पारा शुन्य से नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी.
हिमाचल प्रदेश के जन जाति जाति लाहौल-स्पीति और किन्नौर में सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है. यहां बहने वाले कई नाले, झरने और झीलों सहित प्राकृतिक जलस्रोत जम गए हैं. सोमवार रात को शिमला समेत प्रदेश के छह क्षेत्रों का न्यूनतम तापमान शून्य व आठ का माइनस में दर्ज किया गया है. मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर में सुबह और शाम के समय धुंध छाई रहने से परेशानी बढ़ गई है.
मौसम विभाग शिमला के अनुसार प्रदेश में बुधवार 18 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावन है. मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते आने वाला है. इस दौरान जहां प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी तो वहीं निचले इलाकों में बारिश होने की संभावना है. हालांकि मंगलवार को जिला कांगड़ा समेत प्रदेश के कई हिस्सों में धूप निकली हुई है.
कहां कितना तापमान: हिमाचल में इन दिनों सबसे कम तापमान केलांग में दर्ज किया जा रहा है. यहां तापमान शुन्य से 11 डिग्री नीचे पहुंच चुका है. सोमवार को केलंग में -11.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा कुकुमसेरी में - 7.2, कल्पा में - 4.6, कुफरी में - 0.3, सेऊबाग में - 1.2, रिकांगपिओ में - 1.9, नारकंडा - 1.1, मनाली में - 2.2, शिमला में 0.6, सुंदरनगर में 0.1, भुंतर में 0.1, धर्मशाला में 2.2, ऊना में 0.5, नाहन में 5.7, सोलन में 1.8, कांगड़ा में 3.0, मंडी में 3.2, बिलासपुर में 4.0 हमीरपुर में 0.8, चंबा में 2.3, डलहौजी में 1.2, जुब्बड़हट्टी में 2.4, कसौली में 3.6, धौलाकुआं में 5.4, बरठीं में 1.2, पांवटा साहिब में 7.0 और सराहन में 0.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: Snowfall In Shimla: कुफरी में पर्यटकों की उमड़ी भीड़, बर्फबारी के नजारों के बीच घुड़सवारी का उठा रहे लुत्फ