ETV Bharat / state

WEATHER UPDATE OF HIMACHAL: हिमाचल में मौसम होने लगेगा साफ, कहीं बढ़ेगा तापमान कहीं आएगी कमी - इंडिया में आज का मौसम

हिमाचल में बर्फबारी के बाद पहाड़ एक बार फिर चांदी की तरह चमक रहे हैं. जहां बर्फबारी हुई वहां ठंड का असर ज्यादा है. वहीं, दूसरे इलाकों में तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई. आज से मौसम साफ होने लगेगा. (weather in himachal pradesh)

WEATHER UPDATE OF HIMACHAL
WEATHER UPDATE OF HIMACHAL
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 6:42 AM IST

शिमला: हिमाचल में 2 दिन की बारिश और बर्फबारी के बाद आज से अधिकांश जगहों पर मौसम साफ होने लगेगा. कल यानी 1 फरवरी को मौसम साफ होने की बात मौसम विभाग शिमला ने कही है, लेकिन किन्नौर, लाहौल स्पीति, चंबा सहित कई जगहों पर एक-दो दिन में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. वहींं मैदानी इलाकों में तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला10.0°C1.0°C
सोलन14°C4°C
हमीरपुर17°C9°C
मंडी15°C7°C
बिलासपुर18°C8°C
ऊना17°C7°C
कांगड़ा16°C7°C
सिरमौर15°C8°C
कुल्लू14°C6°C
चंबा14°C6°C
किन्नौर3°C-2.0°C
लाहौल-स्पीति1°C-4°C

हिमाचल में बीती रात के मौसम की बात की जाए तो लाहौल स्पीति सबसे ज्यादा ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान -4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, किन्नौर में -2 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच गया. राजधानी शिमला की बात की जाए तो यहां भी न्यूनतम तापमान कुछ दिनों से 1.0°C बना हुआ है.वहीं, आज से एक-दो दिन न्यूनतम तापमान में कई जगहों पर कमी आएगी.

अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय में बारिश और बर्फबारी जारी रहेगी और उसके बाद कमी आएगी.आंध्र प्रदेश और केरल के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में मध्यम बारिश जारी रह सकती है. तमिलनाडु में बौछारों के साथ हल्की बरसात की संभावना कुछ जगहों पर रहेगी.

शिमला: हिमाचल में 2 दिन की बारिश और बर्फबारी के बाद आज से अधिकांश जगहों पर मौसम साफ होने लगेगा. कल यानी 1 फरवरी को मौसम साफ होने की बात मौसम विभाग शिमला ने कही है, लेकिन किन्नौर, लाहौल स्पीति, चंबा सहित कई जगहों पर एक-दो दिन में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. वहींं मैदानी इलाकों में तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला10.0°C1.0°C
सोलन14°C4°C
हमीरपुर17°C9°C
मंडी15°C7°C
बिलासपुर18°C8°C
ऊना17°C7°C
कांगड़ा16°C7°C
सिरमौर15°C8°C
कुल्लू14°C6°C
चंबा14°C6°C
किन्नौर3°C-2.0°C
लाहौल-स्पीति1°C-4°C

हिमाचल में बीती रात के मौसम की बात की जाए तो लाहौल स्पीति सबसे ज्यादा ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान -4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, किन्नौर में -2 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच गया. राजधानी शिमला की बात की जाए तो यहां भी न्यूनतम तापमान कुछ दिनों से 1.0°C बना हुआ है.वहीं, आज से एक-दो दिन न्यूनतम तापमान में कई जगहों पर कमी आएगी.

अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय में बारिश और बर्फबारी जारी रहेगी और उसके बाद कमी आएगी.आंध्र प्रदेश और केरल के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में मध्यम बारिश जारी रह सकती है. तमिलनाडु में बौछारों के साथ हल्की बरसात की संभावना कुछ जगहों पर रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.