ETV Bharat / state

हिमाचल में आज कई जगह बर्फबारी की संभावना, देश में ऐसा रहेगा weather

देश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं, उत्तराखंड में कोल्ड डे की स्थिती बन सकती है. इसके अलावा हिमाचल की बात की जाए तो आज कई जगहों पर बर्फबारी की बात मौसम विभाग ने कही है. (Himachal weather update)

हिमाचल में आज मौसम
हिमाचल में आज मौसम
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 7:07 AM IST

शिमला: अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहने की बात मौसम विभाग ने कही है. वहीं, उत्तर भारत की पहाड़ियों में कुछ जगहों पर बरसात हो सकती है. इसके अलावा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की बात की जाए तो अलग-थलग इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति हो सकती है. (SNOWFALL IN HIMACHAL )

वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल की बात करें तो न्यू-ईयर से पहले कई जगहों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से मिली जानकारी के मुताबिक आज लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा और शिमला के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में हल्का हिमपात हो सकता (Himachal weather update) है. वहीं, कई भागों में दो दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना है.

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला13°C4°C
सोलन16°C2°C
हमीरपुर19°C2°C
मंडी21°C2°C
बिलासपुर20°C6°C
ऊना21°C2°C
कांगड़ा19°C4°C
सिरमौर18°C7°C
कुल्लू18°C0°C
चंबा16°C5°C
किन्नौर7°C-3.0.°C
लाहौल-स्पीति2.0°C-9.0°C

अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बिलासपुर और मंडी और ऊना में 21 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, लाहौल स्पीति में न्यूनतम तापमान -9.0°C डिग्री सेल्सियस तक रहा (Weather Update Himachal) (India Weather Forecast) (Snowfall in Himachal)

ये भी पढे़ं: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पर्यटकों से गुलजार हुई पहाड़ों की रानी, शहर के सभी होटल पैक

शिमला: अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहने की बात मौसम विभाग ने कही है. वहीं, उत्तर भारत की पहाड़ियों में कुछ जगहों पर बरसात हो सकती है. इसके अलावा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की बात की जाए तो अलग-थलग इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति हो सकती है. (SNOWFALL IN HIMACHAL )

वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल की बात करें तो न्यू-ईयर से पहले कई जगहों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से मिली जानकारी के मुताबिक आज लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा और शिमला के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में हल्का हिमपात हो सकता (Himachal weather update) है. वहीं, कई भागों में दो दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना है.

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला13°C4°C
सोलन16°C2°C
हमीरपुर19°C2°C
मंडी21°C2°C
बिलासपुर20°C6°C
ऊना21°C2°C
कांगड़ा19°C4°C
सिरमौर18°C7°C
कुल्लू18°C0°C
चंबा16°C5°C
किन्नौर7°C-3.0.°C
लाहौल-स्पीति2.0°C-9.0°C

अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बिलासपुर और मंडी और ऊना में 21 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, लाहौल स्पीति में न्यूनतम तापमान -9.0°C डिग्री सेल्सियस तक रहा (Weather Update Himachal) (India Weather Forecast) (Snowfall in Himachal)

ये भी पढे़ं: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पर्यटकों से गुलजार हुई पहाड़ों की रानी, शहर के सभी होटल पैक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.