ETV Bharat / state

Himachal Weather: हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी, कल ऑरेंज अलर्ट, एक क्लिक पर जानें मौसम का हाल - एक क्लिक पर जानें मौसम का हाल

HIMACHAL WEATHER UPDATE: हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी. प्रदेश में 26 मार्च तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है. जबकि, 24 मार्च, शुक्रवार को बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

WEATHER UPDATE OF HIMACHAL
WEATHER UPDATE OF HIMACHAL
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 6:39 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. बीते बुधवार को जहां ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी, वहीं धर्मशाला में बारिश के साथ ओलावृष्टि दर्ज की गई. जबकि, राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा. हिमाचल के सभी क्षेत्रों में आज से बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. 26 मार्च तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है. 24 मार्च, शुक्रवार को बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम बदलने का पूर्वानुमान है. इस दौरान अंधड़, ओलावृष्टि और गर्जना की चेतावनी भी जारी हुई है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिससे प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 26 मार्च तक मौसम खराब रहेगा. ऐसे में प्रदेश में बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. यह चेतावनी किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर सभी 10 जिलों के लिए जारी गई है.

किसान बागवानों की बढ़ीं चिंताएं: मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने सेब किसानों और बागवानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. प्रदेश में इन दिनों सेब की फ्लावरिंग हो रही है. किसानों की मटर व फूलगोभी की फसल तैयार है. ओलावृष्टि से नकदी फसलों को नुकसान होता है. प्रदेश में पहले ही एक लाख हैक्टेयर से ज्यादा भूमि पर खड़ी किसानों की फसलों को इस बार 95 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. अब किसानों को ओलावृष्टि के कारण बड़ा आर्थिक नुक्सान होने की चिंता सता रही है.

मौसम का आनंद उठाने पहुंच रहे सैलानी: मौसम का मिजाज बदलते ही पर्यटकों की आमद भी बढ़ने लगी है. पर्यटक हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं. पर्यटन स्थल पर्यटकों की भीड़ से गुलजार हैं. वहीं, प्रशासन द्वारा पर्यटकों से बार बार यही अपील की जा रही है कि मौसम खराब होने के चलते वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.

कहां कितना तापमान: राजधानी शिमला में बुधवार को दिन भर मौसम साफ रहा. बुधवार को शिमला में न्यूनतम तापमान 5.5, केलांग में - 0.9, नारकंडा में 0.6, कल्पा में 1.2, कुकुमसेरी में 1.9, डलहौजी में 3.7, मनाली में 5.8, धर्मशाला में 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: भूकंप को लेकर चिंता में हिमाचल, लोक निर्माण विभाग को भूकंपरोधी भवन बनाने के निर्देश

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. बीते बुधवार को जहां ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी, वहीं धर्मशाला में बारिश के साथ ओलावृष्टि दर्ज की गई. जबकि, राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा. हिमाचल के सभी क्षेत्रों में आज से बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. 26 मार्च तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है. 24 मार्च, शुक्रवार को बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम बदलने का पूर्वानुमान है. इस दौरान अंधड़, ओलावृष्टि और गर्जना की चेतावनी भी जारी हुई है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिससे प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 26 मार्च तक मौसम खराब रहेगा. ऐसे में प्रदेश में बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. यह चेतावनी किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर सभी 10 जिलों के लिए जारी गई है.

किसान बागवानों की बढ़ीं चिंताएं: मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने सेब किसानों और बागवानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. प्रदेश में इन दिनों सेब की फ्लावरिंग हो रही है. किसानों की मटर व फूलगोभी की फसल तैयार है. ओलावृष्टि से नकदी फसलों को नुकसान होता है. प्रदेश में पहले ही एक लाख हैक्टेयर से ज्यादा भूमि पर खड़ी किसानों की फसलों को इस बार 95 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. अब किसानों को ओलावृष्टि के कारण बड़ा आर्थिक नुक्सान होने की चिंता सता रही है.

मौसम का आनंद उठाने पहुंच रहे सैलानी: मौसम का मिजाज बदलते ही पर्यटकों की आमद भी बढ़ने लगी है. पर्यटक हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं. पर्यटन स्थल पर्यटकों की भीड़ से गुलजार हैं. वहीं, प्रशासन द्वारा पर्यटकों से बार बार यही अपील की जा रही है कि मौसम खराब होने के चलते वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.

कहां कितना तापमान: राजधानी शिमला में बुधवार को दिन भर मौसम साफ रहा. बुधवार को शिमला में न्यूनतम तापमान 5.5, केलांग में - 0.9, नारकंडा में 0.6, कल्पा में 1.2, कुकुमसेरी में 1.9, डलहौजी में 3.7, मनाली में 5.8, धर्मशाला में 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: भूकंप को लेकर चिंता में हिमाचल, लोक निर्माण विभाग को भूकंपरोधी भवन बनाने के निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.