शिमला: मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन तक मौसम खराब बना रहने की संभावना जताई है. इस दौरान कई हिस्सों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही कई क्षेत्रों में लैंडस्लाइड को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है.
सोमवार को प्रदेश के कुछ जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और कुछ जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज हुई है.
प्रदेश में सबसे अधिक तापमान जिला ऊना में अधिकतम तापमान 33°c और न्यूनतम तापमान 26 °c रहेगा.
प्रदेश में सबसे कम तापमान जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में हो सकता है. यहां, अधिकतम तापमान 20°c और न्यूनतम तापमान 11°c रहेगा. लाहौल-स्पीति के बाद सबसे कम तापमान किन्नौर में होगा. यहां अधिकतम तापमान 23°c और न्यूनतम तापमान 14°c होगा.
वहीं, राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 23°c रह सकता है और न्यूनतम तापमान 16°c रिकॉर्ड किया जाएगा.
आगामी दिनों में मॉनसून रफ्तार पकड़ेगा. बीते 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग की तरफ से भारी बारिश को लेकर प्रशासन को भी आगह कर दिया गया है. वहीं, लोगों से भी ऐहतियात बरतने की अपील की गई है. बता दें कि शिमला में बीते दो दिन से बारिश हो रही है, जिससे तापमान में कमी आई है.