ETV Bharat / state

हिमाचल में मौसम ने फिर बदली करवट, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू - हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश एक बार फिर शीतलहर की चपेट में है. ऑरेंज अलर्ट के बीच प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है. जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

weather update himachal
मौसम ने प्रदेश में बदली करवट,
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 4:17 PM IST

शिमला: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार से जम कर सुबह से बारिश हो रही है. राजधानी में सुबह 5 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ है और अभी भी बारिश हो रही है. मौसम विभाग की ओर से आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था.

बता दें कि प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार सुबह से ही तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. बारिश से तापमान में गिरवाट दर्ज की गई है. जिसके चलते ठण्ड में इजाफा हो गया है. राजधानी में तापमान 7 डिग्री पहुंच गया है. बारिश के चलते लोग खरीददारी करने के लिए घरों से बाहर निकल पा रहे हैं. जबकि प्रशासन ने आज कर्फ्यू में एक बजे तक छूट दे दी है.

वीडियो रिपोर्ट

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि शुक्रवार के लिए कई क्षेत्रों में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. जिसके चलते अधिकतर क्षेत्रों में सुबह से ही जम कर बारिश हो रही है. जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हुई है. जिसके चलते तापमान में भी कमी आई है. प्रदेश में शनिवार को भी मौसम खराब बना रहेगा. जबकि 29 मार्च से मौसम साफ रहने की संभावना है.

बता दें कि प्रदेश में दो दिन से मौसम खराब बना हुआ है. जिसके चलते तापमान में भी कमी आई है और लोगों को ठंड से दो चार होना पड़ रहा है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में मौसम साफ रहने के बाद तापमान में वृद्धि होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: कोरोना महामारी में उठे मदद के हाथ, कोई CM रिलिफ फंड तो कोई रैडक्रास को दे रहा दान

शिमला: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार से जम कर सुबह से बारिश हो रही है. राजधानी में सुबह 5 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ है और अभी भी बारिश हो रही है. मौसम विभाग की ओर से आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था.

बता दें कि प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार सुबह से ही तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. बारिश से तापमान में गिरवाट दर्ज की गई है. जिसके चलते ठण्ड में इजाफा हो गया है. राजधानी में तापमान 7 डिग्री पहुंच गया है. बारिश के चलते लोग खरीददारी करने के लिए घरों से बाहर निकल पा रहे हैं. जबकि प्रशासन ने आज कर्फ्यू में एक बजे तक छूट दे दी है.

वीडियो रिपोर्ट

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि शुक्रवार के लिए कई क्षेत्रों में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. जिसके चलते अधिकतर क्षेत्रों में सुबह से ही जम कर बारिश हो रही है. जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हुई है. जिसके चलते तापमान में भी कमी आई है. प्रदेश में शनिवार को भी मौसम खराब बना रहेगा. जबकि 29 मार्च से मौसम साफ रहने की संभावना है.

बता दें कि प्रदेश में दो दिन से मौसम खराब बना हुआ है. जिसके चलते तापमान में भी कमी आई है और लोगों को ठंड से दो चार होना पड़ रहा है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में मौसम साफ रहने के बाद तापमान में वृद्धि होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: कोरोना महामारी में उठे मदद के हाथ, कोई CM रिलिफ फंड तो कोई रैडक्रास को दे रहा दान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.