शिमला: प्रदेश में फिलहाल लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है. सोमवार को भी राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिससे तापमान में कमी आने से ठंड में भी इजाफा हुआ है.
राजधानी शिमला में दोहपर बाद हल्की बारिश हुई. इसके चलते राजधानी में तापमान 4 डिग्री तक पहुंच गया है, जबकि केलांग में माइनस 7.8 डिग्री और मनाली में माइनस 1.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहेगा. इसके चलते प्रदेश में 26 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा, जबकि उसके बाद फिर बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो जाएगा.
मौसम विभाग ने 28 फरवरी को फिर से भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इस दौरान कुल्लू, किन्नौर, लाहौल स्पीति को छोड़ कर अन्य 9 जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की आशंका जताई है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान कई क्षेत्रों में बारिश रिकॉर्ड की गई है. इससे तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि 26 फरवरी तक अब मौसम साफ बना रहेगा, जबकि 27 से 29 फरवरी तक फिर से मौसम खराब होगा. 28 फरवरी को भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: ट्रंप के भारत दौरे का शिमला में विरोध, जन एकता जन अधिकार मंच ने किया प्रदर्शन