शिमला: चक्रवाती तूफान 'तौउते' के बाद अब पश्चिम बंगाल में नया तूफान 'यास' को लेकर चेतावानी जारी की गई है, लेकिन इसका हिमाचल में कोई असर नही पड़ेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश में इस तूफान के असर से इनकार किया है. मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि 'यास' चक्रवाती तूफान का हिमाचल में कोई प्रभाव नहीं रहेगा. इसको लेकर कोई भी चेतावनी जारी नहीं की गई है. 23 मई तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा.
- कांगड़ा में अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम तापमान 16 °C रहेगा
⦁ ऊना में अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम तापमान 19°C रहेगा.
⦁ बिलासपुर में अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम तापमान 18°C रहेगा.
⦁ सोलन में अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 15°C रहेगा.
⦁ सिरमौर में अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 19°C रहेगा.
⦁ मंडी में अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 16°C रहेगा.
⦁ शिमला में अधिकतम तापमान 24°C और न्यूनतम तापमान 14°C रहेगा.
⦁ हमीरपुर में अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 18°C रहेगा.
⦁ कुल्लू में अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 15°C रहेगा.
⦁ किन्नौर में अधिकतम तापमान 18°C और न्यूनतम तापमान 6°C रहेगा.
⦁ लाहौल-स्पीति में अधिकतम तापमान 18°C और न्यूनतम तापमान 5°C रहेगा.
⦁ चंबा में अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 13°C रहेगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में ब्लैक फंगस का पहला मामला आया सामने, कोरोना से भी खतरनाक है ये बीमारी