ETV Bharat / state

चिलचिलाती धूप से जल्द मिलेगी राहत, इस दिन से भारी बारिश की संभावना - पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

मौसम विभाग ने 27 से 30 मई तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. ऐसे में प्रदेशवासियों को तपती धूप से काफी राहत मिलने वाली है. इस दौरान हिमाचल के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है.

weather forecast of himachal
तपती धूप ने शिमलावासियों को भी किया परेशान.
author img

By

Published : May 24, 2020, 11:41 PM IST

शिमला: प्रदेश के लोगों को आगामी दो दिनों के बाद चिलचिलाती धूप से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार दो दिन बाद मौसम फिर से करवट बदलने वाला है. प्रदेश में 27 से 30 मई तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है.

इस दौरान प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. विभाग ने 28 मई को मैदानी ओर मध्यवर्ती इलाको में बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. वहीं, रविवार को प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा, जिससे मैदानी इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी हुई.

शिमला में रविवार को तापमान 26.6 रिकॉर्ड किया गया, जबकि ऊना में तापमान 42 डिग्री रहा. वहीं, बिलासपुर में पारा 41 और हमीरपुर 40 तक पहुंच गया. आगामी दो दिन मौसम साफ बने रहने से तापमान में और भी बढोतरी दर्ज की जा सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से दो-चार होना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: कोविड-19 अपडेट हिमाचल में 200 के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा, जिससे मैदानी इलाकों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो दिन मौसम साफ बना रहेगा. इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते 27 से 30 मई तक मौसम खराब रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है.

शिमला: प्रदेश के लोगों को आगामी दो दिनों के बाद चिलचिलाती धूप से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार दो दिन बाद मौसम फिर से करवट बदलने वाला है. प्रदेश में 27 से 30 मई तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है.

इस दौरान प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. विभाग ने 28 मई को मैदानी ओर मध्यवर्ती इलाको में बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. वहीं, रविवार को प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा, जिससे मैदानी इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी हुई.

शिमला में रविवार को तापमान 26.6 रिकॉर्ड किया गया, जबकि ऊना में तापमान 42 डिग्री रहा. वहीं, बिलासपुर में पारा 41 और हमीरपुर 40 तक पहुंच गया. आगामी दो दिन मौसम साफ बने रहने से तापमान में और भी बढोतरी दर्ज की जा सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से दो-चार होना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: कोविड-19 अपडेट हिमाचल में 200 के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा, जिससे मैदानी इलाकों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो दिन मौसम साफ बना रहेगा. इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते 27 से 30 मई तक मौसम खराब रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.