ETV Bharat / state

प्रदेश में इस दिन तक बदलेगा मौसम, विभाग ने जारी किया अलर्ट - meterological department

प्रदेश में गुरुवार से छह दिन तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने 14 मई तक हिमाचल के मध्य ऊंचाई वाले भागों में बारिश और गर्जना की चेतावनी दी है

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 9, 2019, 8:43 AM IST

शिमला: प्रदेश में गुरुवार से छह दिन तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. राज्य के निचले और मैदानी इलाकों में 9 मई को मौसम शुष्क रहेगा. इन इलाकों में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा. 14 मई तक मौसम फिर करवट बदलेगा.

weather changed in himachal
कॉन्सेप्ट इमेज

शहरों में ये रहा न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 17.7, सुंदरनगर में 14.5, भुंतर में 10.0, कल्पा में 5.6, धर्मशाला में 16.2, ऊना में 17.5, नाहन में 21.6, केलांग में 3.6, पालमपुर में 20.0, सोलन में 14.8, मनाली में 7.2, कांगड़ा में 16.9, मंडी में 17.0, बिलासपुर में 16.4, हमीरपुर में 16.2, चंबा में 11.6, डलहौजी में 15.6 और कुफरी में 13.4 दर्ज किया गया है.

शहरों में ये रहा अधिकतम तापमान शिमला
शिमला में अधिकतम तापमान 26.4, सुंदरनगर में 36.7, भुंतर में 34.2, कल्पा में 21.0, धर्मशाला में 29.8, ऊना में 41.0, नाहन में 35.8, केलांग में 15.7, सोलन में 31.5, कांगड़ा में 36.5, बिलासपुर में 37.7, हमीरपुर में 36.4, चंबा में 35.5 और डलहौजी में 21.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

बता दें कि मौसम विभाग ने 14 मई तक हिमाचल के मध्य ऊंचाई वाले भागों में बारिश और गर्जना की चेतावनी दी है. वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और हिमपात होने का पूर्वानुमान लगाया है.

शिमला: प्रदेश में गुरुवार से छह दिन तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. राज्य के निचले और मैदानी इलाकों में 9 मई को मौसम शुष्क रहेगा. इन इलाकों में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा. 14 मई तक मौसम फिर करवट बदलेगा.

weather changed in himachal
कॉन्सेप्ट इमेज

शहरों में ये रहा न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 17.7, सुंदरनगर में 14.5, भुंतर में 10.0, कल्पा में 5.6, धर्मशाला में 16.2, ऊना में 17.5, नाहन में 21.6, केलांग में 3.6, पालमपुर में 20.0, सोलन में 14.8, मनाली में 7.2, कांगड़ा में 16.9, मंडी में 17.0, बिलासपुर में 16.4, हमीरपुर में 16.2, चंबा में 11.6, डलहौजी में 15.6 और कुफरी में 13.4 दर्ज किया गया है.

शहरों में ये रहा अधिकतम तापमान शिमला
शिमला में अधिकतम तापमान 26.4, सुंदरनगर में 36.7, भुंतर में 34.2, कल्पा में 21.0, धर्मशाला में 29.8, ऊना में 41.0, नाहन में 35.8, केलांग में 15.7, सोलन में 31.5, कांगड़ा में 36.5, बिलासपुर में 37.7, हमीरपुर में 36.4, चंबा में 35.5 और डलहौजी में 21.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

बता दें कि मौसम विभाग ने 14 मई तक हिमाचल के मध्य ऊंचाई वाले भागों में बारिश और गर्जना की चेतावनी दी है. वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और हिमपात होने का पूर्वानुमान लगाया है.

Intro:Body:

dsfsdfsdf


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.