शिमला: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कई हिस्सों में बारिश कहर बरसा सकती है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.
विभाग की ओर से बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर, सिरमौर में भारी बारिश की संभावना जताई है, जबकि चम्बा शिमला, ऊना, सोलन के लिए विभाग की तरफ से येलो अर्लट जारी किया गया है. प्रदेश में 11 अगस्त तक मौसम खराब रहने की संभावना विभाग ने जताई है.
बता दें कि प्रदेश में एक सप्ताह से बारिश हो रही है और जगह-जगह लैंडस्लाइड होने की घटनाएं सामने आ रही है. सोमवार को भी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में लैंडसाइड हुआ. हालांकि सोमवार सुबह आसमान में बादल छाए रहे ओर दोपहर बाद बारिश हुई.
प्रदेश में सोमवार को भी जगह-जगह लैंडस्लाइड होने से करीब 100 सड़कें बंद रही. हालांकि लोकनिर्माण विभाग द्वारा देर शाम तक अधिकतर सड़कों को खोल दिया गया, लेकिन आगामी दिनों में प्रदेश में मौसम कहर बरसा सकता है.
मौसम केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि मंगलवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है और कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.