शिमला: कोरोना महामारी के कारण लगे कर्फ्यू के चलते लोग घरों के अंदर बैठे हैं. पुलिस और डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. साथ ही लोगों को घरों तक पानी पहुंचाने के लिए दिनरात अपनी जान की परवाह किए बिना कीमैन ड्यूटी दे रहे हैं.
ये कर्मी सुबह 3 बजे से रात के 11 बजे तक शहर में लोगों को पानी देने का काम कर रहे हैं. पानी भी जरूरी सेवाओं में आता है और ये कर्मी बिना किसी डर के शहर में पानी का वितरण करने में जुटे हैं.
जल निगम के कर्मी सुबह 3 बजे अपने घरों से निकल कर शहर भर में पानी की सप्लाई करते हैं. सुबह आने वाले कर्मी दो बजे तक ड्यूटी देने के बाद घर निकल जाते हैं. उसके बाद आने वाले कर्मी रात 11 बजे तक डयूटी देते हैं.
शहर के अलग अलग क्षेत्रों में पानी का समय तय है. तय समय तक ये कर्मी पानी छोड़ने के बाद बंद भी करते हैं. इन कर्मियों को जल निगम की ओर से मास्क और ग्लब्ज मुहैया करवाए गए हैं.
साथ ही पानी छोड़ने के लिए निगम की ओर से एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं, जिसमें पानी छोड़ने से पहले हाथ धोने को कहा गया है. शिमला में पानी की सप्लाई का कार्य कर रहे कर्मियों का कहना है कि इस संकट की घड़ी में वे सुबह से ही शहर में नियमित रूप से पानी की सप्लाई कर रहे हैं. साथ ही पूरी एहतियात बरती जा रही है.
वहीं, जल निगम के एजीएम विजय गुप्ता ने कहा कि कोरोना को देखते हुए निगम की ओर से पानी के वितरण को लेकर सावधानी बरती जा रही है. कीमैन को खास कर हाथ साफ कर पानी छोड़ने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कर्मियों को ग्लब्ज और मास्क दिए गए हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर हिमाचल में कर्फ्यू लगाया गया है. डॉक्टर पुलिस इस संकट की घड़ी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस महामारी में भी लोगों को सुविधाएं देने में जुटे है. शहर में लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने वाले जल निगम के कर्मी भी अपना काम बखूबी निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: COVID-19 से लड़ने के लिए क्या हैं हिमाचल स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां ?