रामपुरः कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नगर परिषद रामपुर ने गलियों में सेनिटाइजेशन और सफाई का काम शुरू कर दिया है. इसके लिए अग्रिशमन विभाग रामपुर के फायर टेंडर की मदद ली जा रही है.
इस अभियान के तहत नगर परिषद के सभी पार्षद अपने-अपने वार्ड में सेनिटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं. कुछ रोज पहले नगर परिषद ने मुख्य बाजार सहित सभी वार्डों को सेनिटाइज किया था.
अब नगर परिषद ने शहर के सभी रास्तों, गलियों और नालियों को अच्छे से साफ करने का निर्णय लिया और इस पर परिषद ने अग्रिशन विभाग के फायर टेंडर की मदद से इस काम को शुरू कर दिया.
बता दें कि इसमें अग्रिशमन विभाग के जवानों के साथ परिषद के कर्मचारी भी अपनी सहभागिता निभा रहे हैं. शहर के अंदर जहां-जहां पर भी फायर टेंडर पुहंच पा रहे हैं, वहां फायर टेंडर से आग बुझाने वाली पाइप को जोड़कर पूरे प्रेशर के साथ नालियों और गलियाों में पानी को छोड़ा जा रहा है.
इससे रास्तों और गलियों की अच्छी तरह से सफाई हो रही है और नालियों में फंसे कचरे के ढेर को भी साफ किया जा रहा है. इसके लिए परिषद ने रोजना से दोपहर दो बजे के बाद का समय निर्धारित किया है, क्योंकि इस दौरान में शहर में कर्फ्यू के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकलते हैं और सफाई करने में भी कोई परेशानी नहीं होती.
नगर परिषद अध्यक्ष सुमन घागटा व वार्ड नंबर पांच के पार्षद करण शर्मा ने बताया कि यह सेनिटाइजेशन अभियान तब तक चलेगा जब तक शहर की सफाई पूरी तरह से नहीं हो जाती. अध्यक्ष ने कहा कि दूर के वार्डों में सेनिटाइज करने की जिम्मेवारी संबंधित वार्ड के पार्षद निभा रहें और वे मौके पर रह कर सेनिटाइजेशन के काम को देख रहे हैं.
पढ़ेंः गेहूं की फसल के बीच अफीम की अवैध खेती का खुलासा, 1115 अफीम पौधे बरामद