ETV Bharat / state

चुनाव में इस बार रहा महिलाओं का दबदबा, 2014 के मुकाबले इतना प्रतिशत ज्यादा हुई वोटिंग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा इन चुनावों के दौरान 7,730 मतदान केंद्रों,  जिनमें 7 सहायक एवं दो बर्फ से ढके मतदान केंद्र शामिल हैं.

मतदान करने के लिए लाइन में खड़ी महिलाएं (फाइल)
author img

By

Published : May 20, 2019, 9:49 PM IST

शिमलाः मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने कहा कि प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के लिए कुल 52,62,126 मतदाताओं में से 38,01,793 मतदाताओं ने मतदान किया. इस बार प्रदेश में कुल 72.25 प्रतिशत दर्ज किया, जो कि 2014 के लोकसभा चुनावों के 64.45 प्रतिशत से 07.80 प्रतिशत अधिक है.

file photo
मतदान करने के लिए लाइन में खड़ी महिलाएं (फाइल)

कांगड़ा
उन्होंने कहा कि कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में कुल 9,90,758 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 4,70,156 पुरूष, 5,20,599 महिला व 3 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं. कुल मतदान 70.49 प्रतिशत रहा.

voting percentage
इस तरह रही वोटिंग परसेंटेज

मंडी
मंडी संसदीय क्षेत्र में कुल 9,30,562 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 4,60,850 पुरूष, 4,69,710 महिला व 2 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं. कुल मतदान 73.39 प्रतिशत रहा.

voting percentage
इस तरह रही वोटिंग परसेंटेज

हमीरपुर
इसी तरह हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 9,71,961 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 4,58,029 पुरुष, 5,13,929 महिला व तीन तृतीय लिंग मतदाता शामिल है. कुल मतदान 72.64 प्रतिशत रहा.

voting percentage
इस तरह रही वोटिंग परसेंटेज

शिमला
उन्होंने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र में कुल 9,08,512 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 4,75,351 पुरुष, 4,33,154 महिला व 7 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं. कुल मतदान 72.65 प्रतिशत रहा.

voting percentage
इस तरह रही वोटिंग परसेंटेज

पढ़ेंः सिरमौर में यहां महिलाओं ने डाले सबसे ज्यादा वोट, शिमला संसदीय सीट के नाहन में सबसे अधिक मतदान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा इन चुनावों के दौरान 7,730 मतदान केंद्रों, जिनमें 7 सहायक एवं दो बर्फ से ढके मतदान केंद्र शामिल हैं. इनमें 1,096 माइक्रो ऑबजर्बर लगाए गए थे. उन्होंने यह भी बताया कि इस बार 186 आदर्श मतदान केंद्र तथा 136 महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र भी बनाए गए थे.

शिमलाः मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने कहा कि प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के लिए कुल 52,62,126 मतदाताओं में से 38,01,793 मतदाताओं ने मतदान किया. इस बार प्रदेश में कुल 72.25 प्रतिशत दर्ज किया, जो कि 2014 के लोकसभा चुनावों के 64.45 प्रतिशत से 07.80 प्रतिशत अधिक है.

file photo
मतदान करने के लिए लाइन में खड़ी महिलाएं (फाइल)

कांगड़ा
उन्होंने कहा कि कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में कुल 9,90,758 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 4,70,156 पुरूष, 5,20,599 महिला व 3 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं. कुल मतदान 70.49 प्रतिशत रहा.

voting percentage
इस तरह रही वोटिंग परसेंटेज

मंडी
मंडी संसदीय क्षेत्र में कुल 9,30,562 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 4,60,850 पुरूष, 4,69,710 महिला व 2 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं. कुल मतदान 73.39 प्रतिशत रहा.

voting percentage
इस तरह रही वोटिंग परसेंटेज

हमीरपुर
इसी तरह हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 9,71,961 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 4,58,029 पुरुष, 5,13,929 महिला व तीन तृतीय लिंग मतदाता शामिल है. कुल मतदान 72.64 प्रतिशत रहा.

voting percentage
इस तरह रही वोटिंग परसेंटेज

शिमला
उन्होंने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र में कुल 9,08,512 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 4,75,351 पुरुष, 4,33,154 महिला व 7 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं. कुल मतदान 72.65 प्रतिशत रहा.

voting percentage
इस तरह रही वोटिंग परसेंटेज

पढ़ेंः सिरमौर में यहां महिलाओं ने डाले सबसे ज्यादा वोट, शिमला संसदीय सीट के नाहन में सबसे अधिक मतदान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा इन चुनावों के दौरान 7,730 मतदान केंद्रों, जिनमें 7 सहायक एवं दो बर्फ से ढके मतदान केंद्र शामिल हैं. इनमें 1,096 माइक्रो ऑबजर्बर लगाए गए थे. उन्होंने यह भी बताया कि इस बार 186 आदर्श मतदान केंद्र तथा 136 महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र भी बनाए गए थे.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने आज यहां कहा कि प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के लिए कुल 5262126 मतदाताओं में से 3801793मतदाताओं ने मतदान किया। इस बार प्रदेश में कुल 72.25 प्रतिशत दर्ज किया जो कि 2014 के लोकसभा चुनावों के 64.45 प्रतिशत से 07.80 प्रतिशत अधिक है।

       उन्होंने कहा कि कांगड़ा संसदीय क्षेत्र  में कुल 990758 मतदाताओं ने मतदान किया जिनमें 470156पुरूष, 520599 महिला व तीन तृतीय लिंग मतदाता शामिल है। कुल मतदान 70.49 प्रतिशत रहा।

       मण्डी संसदीय क्षेत्र में कुल 930562 मतदाताओं ने मतदान किया जिनमें 460850 पुरूष, 469710महिला व दो तृतीय लिंग मतदाता शामिल है। कुल मतदान 73.39 प्रतिशत रहा।

       इसी तरह हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 971961मतदाताओं ने मतदान किया जिनमें 458029 पुरूष, 513929 महिला व तीन तृतीय लिंग मतदाता शामिल है। कुल मतदान 72.64 प्रतिशत रहा।

       उन्होंने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र में कुल 908512 मतदाताओं ने मतदान किया जिनमें 475351पुरूष, 433154 महिला व सात तृतीय लिंग मतदाता शामिल है। कुल मतदान 72.65 प्रतिशत रहा।

       मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा इन चुनावों के दौरान 7730 मतदान केन्द्रों जिनमें7 सहायक एवं दो बर्फ से ढके मतदान केन्द्र शामिल हैंमें 1096 माइक्रो ऑबजर्बर लगाए गए थे। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार 186 आदर्श मतदान केन्द्र तथा 136 महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केन्द्र भी बनाए गए थे।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.