ठियोगः हिमाचल प्रदेश में आज नगर निकाय और नगर परिषद के चुनाव हो रहे है. प्रदेश में पंचायत के चुनाव से पहले होने वाले इन चुनाव में लोगों की रुचि काफी ज्यादा देखने को मिल रही है. जिला शिमल के ठियोग नगर परिषद में भी आज चुनाव को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बनता है. प्रदेश में हो रहे चुनाव में मौसम के साफ रहने से मतदान काफी ज्यादा होने की संभावना जताई जा रही है.
ठियोग नगर परिषद के सात वार्डों में से 6 में चुनाव हो रहे हैं. जबकि वार्ड नंबर 1 पर पहले ही सर्वसम्मति से रीना को चुना गया है. वहीं, बाकी के 6 वार्डो में 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. पोलिंग स्टेशन पर सुबह से लोगों की लाइनें लगी हुई हैं. जिसमे युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. नगर परिषद के चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां अपनी जोर आजमाइश कर रही है और चुनाव में दोनों पार्टियों के प्रत्याशी आपस मे ही एक दूसरे को चुनोती दे रहे है.
कारोना महामारी के चलते विशेष व्यवस्था
कारोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी विशेष व्यवस्था की गई है. मतदान करने आये लोगों की स्क्रिनिंग की जा रही है और मतदान में ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों को भी फेस मास्क लगाने के साथ सेनिटाइजर का भी प्रयोग जरूरी किया गया है. कानून व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिस विभाग मौके पर तैनात है और लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कह रही है.
नए मतदाताओं में जोश
पहली बार मतदान करने पहुंचे युवाओं का कहना है कि उन्हें मतदान करके बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. उनका कहना है कि युवाओं को इस मतदान में ज्यादा से ज्यादा मत करने आगे आना चाहिए जिससे अच्छे प्रतिनिधि सामने आ सकें.
ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे पूर्व CM शांता कुमार, डॉक्टर्स का किया धन्यवाद