शिमला: हिमाचल प्रदेश में 14वीं विधानसभा के लिए 68 सीटों पर मतदान जारी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत प्रदेश के सभी वीआईपी ने अपने परिवार के साथ मतदान किया है. सीएम जयराम ठाकुर ने अहौंण मतदान केंद्र में अपना वोट डाल दिया है. वोट डालने से पहले सीएम जयराम ठाकुर ने अपनी कुलदेवी के दर्शन किए और उसके बाद पोलिंग बूथ पर आए. वोट डालने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने सभी से अपने मत का प्रयोग करने करने की अपील की है. (himachal assembly elections 2022)
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डाला वोट: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी पत्नी मल्लिका नड्डा के साथ विजयपुर में अपने गृह बूथ पर वोट डाला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की है. (CM Jairam Thakur)
प्रेम कुमार धूमल ने किया मतदान: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, उनके बेटे और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और उनके परिवार ने वोट डाला है. हमीरपुर के समीरपुर के मतदान केंद्र पर मतदान किया है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड, यूपी, मणिपुर और गोवा के बाद हम गुजरात और हिमाचल में भी फिर सरकार बनाएंगे. कांग्रेस को झूठे वादे करने की आदत है और जनता उसका असली चेहरा जानती है.
पढ़ें- कमल के सामने का बटन दबाया, EVM से आवाज आते ही कांग्रेस की 'टीं' हुई: धूमल
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष ने किया मतदान: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और उनके बेटे व पार्टी विधायक विक्रमादित्य सिंह ने शिमला के रामपुर में हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए वोट डाला. वोट डालने से पहले वो अपने बेटे के साथ शनि मंदिर में पूजा करने के लिए गई थीं. इस दौरन उन्होंने सीएम चेहरे को लेकर कहा कि हमें इसके बारे में जानकारी नहीं है. वह हाई कमान डिसाइड करेगा. साथ ही प्रतिभा सिंह ने 40-45 सीट जीतने का दावा किया.
अनिल शर्मा ने डाला वोट: मंडी सदर सीट पर भाजपा के प्रत्याशी अनिल शर्मा ने अपना वोट डाल दिया है. अनिल शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ सम्खेतर मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डाला. वोट डालने के बाद अनिल शर्मा ने जनता से भी मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता उन्हें जिताएगी और प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनेगी. वहीं, इस दौरान उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय पंडित सुखराम को भी याद किया.
कौल सिंह ठाकुर ने किया मतदान: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने भी अपने परिवार सहित छिपणू पोलिंग स्टेशन में मतदान किया. इस मौके पर कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में रिवाज नहीं ताज बदलने जा रहा है और कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में वापसी करने जा रही है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महाकुंभ में उनके परिवार और उन्होंने भी मतदान किया है. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह है.
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने किया मतदान: कुल्लू में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कन्याल बूथ पर अपने परिवार के साथ वोट डाला. इसके अलावा कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह ने भी सुल्तानपुर बूथ पर अपने परिवार सहित वोट किया. तो वहीं, आजाद प्रत्याशी राम सिंह ने भी अखाड़ा बाजार के मिडिल स्कूल में बने मतदान केंद्र में जाकर अपने मतदान का प्रयोग किया.
हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों के लिए कुल 7881 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं.