शिमला: रोजगार के अवसरों के लिए प्रदेश के कॉलेजों में व्यवसायिक शिक्षा शुरू की गई है. इसमें छात्र भी काफी रूची दिखा रहे हैं. वहीं, व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अब प्रदेश के छह अन्य कॉलेजों में भी वोकेशनल कोर्स शुरू होने जा रहे हैं. प्रदेश में कम कॉलेजों में अभी वोकेशनल कोर्स हैं और इनमें भी तय सीटें है, जिसके चलते कम ही छात्रों को इन कोर्स में प्रवेश मिल पाता है. ऐसे में बीवॉक कोर्स को लेकर कॉलेजों की संख्या बढ़ेगी, तो छात्र भी व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे.
6 कॉलेजों में शुरू होंगे वोकेशनल कोर्स
शिक्षा विभाग इस सत्र में प्रदेश के 6 अन्य कॉलेजों में वोकेशनल कोर्सेज शुरू करने की तैयारी में है. वोकेशनल कोर्स के प्रति छात्रों के रुझान को देखते हुए सरकार ने अपने बजट में प्रदेश के 6 अन्य कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स शुरू करने की घोषणा की थी. इसी घोषणा के चलते शिक्षा विभाग ने यह प्रस्ताव तैयार किया है. शिक्षा विभाग ने ये भी तय कर लिया है कि प्रदेश के कौनसे वे छह कॉलेज हैं, जहां ये कोर्स शुरू किए जाएंगे. कॉलेजों में ये कोर्स शुरू करने से पहले प्रदेश सरकार की मंजूरी ली जाएगी. सरकार की मंजूरी मिलने के बाद ही इन छह कॉलेजों में वोकेशनल कोर्सेज छात्रों के लिए शुरू कर दिए जाएंगे. प्रदेश में अभी तक मात्र 12 ही कॉलेजों में बी वॉक कोर्सस चलाए जा रहे हैं.
मंजूरी के लिए सरकार को भेजा प्रस्ताव
कॉलेजों में पढ़ाए जाने वाले वोकेशन कोर्स में टूअर एंड ट्रैवल, रिटेल मैनजमेंट कोर्स शामिल हैं. इन कोर्सेज के छात्रों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी जा रही है. इसके साथ ही कोर्स पूरा होने के बाद छात्रों को प्लेसमेंट भी दी जा रही है. वहीं, प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा का कहना है कि प्रदेश सरकार की बजट घोषणा के अनुसार प्रदेश के 6 अन्य कॉलेजों में वोकेशनल कोर्सेज शुरू करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. छह कॉलेजों के नाम तय कर लिए गए हैं. तैयार प्रस्ताव पर सरकार की ओर से अंतिम मंजूरी दी जाएगी. मंजूरी मिलने के बाद इसी सत्र से छात्रों के लिए यह वोकेशनल कोर्स 6 अन्य कॉलेजों में शुरू कर दिए जाएंगे.
पढ़ें: दूसरी बार मंडी से सांसद बने थे रामस्वरूप शर्मा, ऐसा रहा राजनीतिक सफर
ये भी पढ़े:- हिमाचल में 4 दिन तक मौसम रहेगा साफ, 21 मार्च से फिर बदलेगा करवट