शिमला: प्रदेश के स्कूलों में चल रहे रहे वोकेशनल कोर्सेज की जनाकारी अब एक ही क्लिक पर उपलब्ध होगी. इस जनाकारी को ऑनलाइन ही पोर्टल के माध्यम से हासिल किया जा सकेगा. सर्व शिक्षा अभियान की ओर से एक एनएसक्यूएफ पोर्टल तैयार किया गया है, जहां ये पूरी जनाकारी उपलब्ध करवाई गई है.
बता दें कि इस पोर्टल का शुभारंभ 15 जुलाई को शिमला डाइट में शिक्षा मंत्री की ओर से किया जाएगा, जिसके बाद इसे सुचारु रुप से शुरू कर दिया जाएगा. प्रदेश में वोकेशनल कोर्सेज की सफलता को देखते हुए ही ये वेब पोर्टल एसएसए की ओर से तैयार किया गया है.
इस पोर्टल पर प्रदेश के कितने छात्र वोकेशनल शिक्षा ले रहे हैं, कितने वोकेशनल ट्रेनर और कितने स्कूलों के साथ ही कितने ट्रेडर्स इन वोकेशनल कोर्सेज में चल रहे हैं ये सब जनाकारी उपलब्ध करवाई जाएगी. इस इन हाउस पोर्टल पर प्रदेश के जिन 853 स्कूलों में ये वोकेशनल कोर्सेज चल रहे हैं, उनकी भी सारी जानकारी अपलोड की गई है.साथ ही वोकेशलन कोर्सेज का जो भी सिलेबस है वो भी पोर्टल पर छात्रों के लिए उपलब्ध करवाया गया है.
ये भी पढे़ं-धरती मां की 'साधना' में लीन लीना शर्मा, दूसरी महिलाओं के लिए बनी प्रेरणा
सर्व शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि वोकेशनल कोर्सेज की सारी जानकारी को ऑनलाइन करने के लिए ये इन हाउस पोर्टल तैयार किया गया है, जिसमें हर एक तरह की जानकारी वोकेशनल कोर्सेज की अपलोड की गई है जो एक क्लिक पर ही उपलब्ध होगी.
बता दें कि देश भर में हिमाचल का वोकेशनल कोर्सेज में दूसरा स्थान है. छोटा राज्य होने के बाद भी हिमाचल वे दूसरा राज्य बना है, जिसने सबसे ज्यादा स्कूलों में वोकेशनल कोर्सेज शुरू किए हैं. प्रदेश में वर्तमान में 853 स्कूलों में वोकेशनल कोर्सेज चल रहे हैं.
इन कोर्सेज में प्रदेश के 80 हजार के करीब छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और 1800 के करीब वोकेशनल ट्रेनर स्कूलों में छात्रों को इन विषयों को पढ़ा रहे हैं. स्कूलों में वोकेशनल कोर्सेज शुरू करने का उद्देश्य छात्रों को रोजगार से जोड़ना है.
ये भी पढे़ं-प्रदेश में हर रोज लुट रही महिलाओं की आबरू, गहरी नींद में सोई है सरकार- जैनब चंदेल