ETV Bharat / state

दृष्टिबाधित संघ ने सीएम जयराम ठाकुर से की मुलाकात, मांगों को पूरा करने का आग्रह - दृष्टिबाधित संघ सीएम जयराम से मिले

दृष्टिबाधित संघ ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मुख्य सचिव श्रीकांत बाल्दी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को हल करने का आग्रह किया. उन्होने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि दृष्टिबाधितों के आरक्षण के खिलाफ बैकलॉग को एक विशेष अभियान चलाकर एक समयबद्ध योजना से भरा जाए.

Visually challenged association met CM Jairam
Visually challenged association met CM Jairam
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 9:14 PM IST

शिमला: दृष्टिबाधित संघ ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मुख्य सचिव श्रीकांत बाल्दी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को हल करने का आग्रह किया. उन्होने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि दृष्टिबाधितों के आरक्षण के खिलाफ बैकलॉग को एक विशेष अभियान चलाकर एक समयबद्ध योजना से भरा जाए.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात के दौरान संघ के पदाधिकारियों ने मांग रखी कि हाल में ही दृष्टिबाधितों की सेवानिवृति आयु 60 वर्ष से 58 वर्ष करने के फैसले पर दोबारा विचार करे और उनके हितों की रक्षा के लिए फैसला लिया जाए. उन्होंने कहा कि सभी दृष्टिबाधित कर्मचारियों को जिनकी विकलांगता 70 प्रतिशत या उससे अधिक है, उन्हें मिलने वाले वाहन भत्ते में वृद्धि की जाए.

संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि दृष्टिबाधित कर्मचारियों को बायोमीट्रिक प्रणाली से भी कठिनायों का सामना करना पड़ रहा है. इसके लिए उन्हें दूसरे कर्मचारियों पर निर्भर रहना पड़ता है. इसलिए इस प्रणाली में छूट दी जाए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बायोमीट्रिक प्रणाली को अपनाना जरूरी है, लेकिन दृष्टिबाधित कर्मचारियों को आधा घंटा सुबह और आधा घंटा शाम को छूट दी जा सकती है.

दृष्टिबाधित संघ की मांगों पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रूप से विचार करने का आश्वासन देते हुए कहा कि सभी मांगों को तीन महीने के अंदर हल करने का प्रयास किया जाएगा. बैकलॉग पड़े पदों को भरना भी वर्तमान सरकार की प्राथमिकता में है. इसलिए जल्द ही यह प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

दृष्टिबाधित संघ के राष्ट्रीय महासचिव संतोष कुमार रुंगटा ने कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन से संतुष्ट होकर संघ ने अपना प्रदेशव्यापी आंदोलन तीन महीने तक स्थगित कर दिया है. अगर प्रदेश सरकार उनकी समस्याओं को हल करती है तो वो भविष्य में आंदोलन नहीं करेंगे.

वीडियो रिपोर्ट

शिमला: दृष्टिबाधित संघ ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मुख्य सचिव श्रीकांत बाल्दी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को हल करने का आग्रह किया. उन्होने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि दृष्टिबाधितों के आरक्षण के खिलाफ बैकलॉग को एक विशेष अभियान चलाकर एक समयबद्ध योजना से भरा जाए.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात के दौरान संघ के पदाधिकारियों ने मांग रखी कि हाल में ही दृष्टिबाधितों की सेवानिवृति आयु 60 वर्ष से 58 वर्ष करने के फैसले पर दोबारा विचार करे और उनके हितों की रक्षा के लिए फैसला लिया जाए. उन्होंने कहा कि सभी दृष्टिबाधित कर्मचारियों को जिनकी विकलांगता 70 प्रतिशत या उससे अधिक है, उन्हें मिलने वाले वाहन भत्ते में वृद्धि की जाए.

संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि दृष्टिबाधित कर्मचारियों को बायोमीट्रिक प्रणाली से भी कठिनायों का सामना करना पड़ रहा है. इसके लिए उन्हें दूसरे कर्मचारियों पर निर्भर रहना पड़ता है. इसलिए इस प्रणाली में छूट दी जाए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बायोमीट्रिक प्रणाली को अपनाना जरूरी है, लेकिन दृष्टिबाधित कर्मचारियों को आधा घंटा सुबह और आधा घंटा शाम को छूट दी जा सकती है.

दृष्टिबाधित संघ की मांगों पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रूप से विचार करने का आश्वासन देते हुए कहा कि सभी मांगों को तीन महीने के अंदर हल करने का प्रयास किया जाएगा. बैकलॉग पड़े पदों को भरना भी वर्तमान सरकार की प्राथमिकता में है. इसलिए जल्द ही यह प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

दृष्टिबाधित संघ के राष्ट्रीय महासचिव संतोष कुमार रुंगटा ने कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन से संतुष्ट होकर संघ ने अपना प्रदेशव्यापी आंदोलन तीन महीने तक स्थगित कर दिया है. अगर प्रदेश सरकार उनकी समस्याओं को हल करती है तो वो भविष्य में आंदोलन नहीं करेंगे.

वीडियो रिपोर्ट
Intro:शिमला. दृष्टिबाधित संघ ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मुख्य सचिव श्रीकांत बाल्दी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को हल करने का आग्रह किया. उन्होने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि दृष्टिबाधितों के आरक्षण के विरुद्ध बैकलॉग को एक विशेष अभियान चलाकर एक समयबद्ध योजना से भरा जाए। Body:मुख्यमंत्री से मुलाकात मुलाकात के दौरान संघ के पदाधिकारियों ने मांग रखी कि हाल में ही दृष्टिबाधितों की सेवानिवृति को उनकी आयु 60 वर्ष से 58 वर्ष करने के निर्णय पर पूर्ण विचार करके तथा उनके हितों की रक्षा के लिये आंत्रिक व्यवस्था व स्थाई व्यवस्था करने हेतु निर्णय लिया जाएगा। उन्होने कहा कि सभी दृष्टिबाधित कर्मचारियों को जिनकी विक्लांगता 70 प्रतिशत या उससे अधिक है,उनको मिलने वाले वाहन भते में वृद्धि की जाएगी. संघ के पदाधिकारियों ने दृष्टिबाधित कर्मचारियों को बायोमीट्रिक प्रणाली से भी कठिनायों का सामना करना पड़ रहा है इसके लिए उनको दूसरे कर्मचारियों पर निर्भर रहना पड़ता है इसलिए इस प्रणाली में छूट दी जाए। पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस प्रणाली को अपनाना जरूरी लेकिन दृष्टिबाधित कर्मचारियों को आधा घंटा सुबह और आधा घंटा शाम को छूट दी जा सकती है.


Conclusion:दृष्टिबाधित संघ की मांगों पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रूप से विचार करने का आश्वासन देते हुए कहा कि सभी मांगों को तीन महीने के अंदर हल करने का प्रयास किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि बैकलॉग पड़े पदों को भरना भी वर्तमान सरकार की प्राथमिकता में है इसलिए जल्द ही यह प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. दृष्टिबाधित संघ के राष्ट्रीय महासचिव संतोष कुमार रुंगटा ने कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन से संतुष्ट होकर संघ ने अपना प्रदेशव्यापी आंदोलन तीन महीने तक के लिए स्थगित कर दिया है. अगर प्रदेश सरकार उनकी समस्याओं को हल करती है तो वो भविष्य में आंदोलन नहीं करेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.