शिमला: कालका-शिमला के रोमांचकारी सफर को और बेहतरीन बनाने के लिए रेलवे की ओर से विस्टा डॉम कोच तैयार किए गए हैं. ट्रैक पर चलाने के लिए सात विस्टा डॉम कोच तैयार हैं, लेकिन अभी तक मात्र एक ही कोच कालका-शिमला ट्रैक पर चलने वाली गाड़ियों के साथ लगाया जा रहा है.
विस्टा डॉम कोच के लिए बुकिंग अभी रेलवे को नहीं मिल रही. रेलवे इंतजार कर रहा है कि इस विंटर सीजन में पर्यटकों की बुकिंग विस्टा डॉम कोच में सफर करने को लेकर आए, जिससे विभाग हर ट्रैन के साथ विस्टा डॉम कोच को स्थापित करें.
कोच पूरी तरह से पारदर्शी बनाया गया है, जिसमें सफर करते हुए पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य को निहार सकते हैं. कोच पूरा शीशे से बनाया गया है, जिसमें लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है. कोच में खिड़कियों के साथ ही कांच की बनी पारदर्शी छत से भी चारों ओर का दृश्य देखा जा सकता है.
इस कोच को वातानुकूलित बनाया गया है. कोच में दो एसी लगाए गए हैं. वहीं, कोच की छत में 12 एमएम शीशा लगाया गया है. दरवाजों और खिड़कियों पर अतिरिक्त सुरक्षा के लिए कठोर शीशे का इस्तेमाल किया गया है. वहीं, कोच के गेट पर स्टील की रेलिंग लगाई गई है.
विस्टा डॉम कोच को सुंदर बनाने के लिए विनाइल फ्लोरिंग की गई है. यही वजह है कि इस कोच को बुकिंग पर ट्रैक पर चलाया जा रहा है. उत्तर रेलवे के जीएम टीपी सिंह ने कहा की अब विंटर सीजन की शुरुआत है तो ऐसे में विस्टा डॉम कोच को लेकर एडवरटाइजिंग की जाएगी, जिससे पर्यटक इस कोच की बुकिंग करवा सकें.