शिमला: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य में अब काफी सुधार है. वीरभद्र सिंह अब पूरी तरह से स्वस्थ बताए जा रहे हैं. सोमवार को वीरभद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल कर स्वस्थ होने की बात कही. वीरभद्र सिंह ने वीडियो में कहा कि आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं मां भीमाकाली के आशीर्वाद से अब स्वस्थ हूं और जल्द आप सब के बीच आऊंगा.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह एक महीने से बीमार चल रहे थे. 22 दिनों तक वे पीजीआई में भर्ती रहे. उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी. वहीं, अस्वस्थ होने के कारण वीरभद्र सिंह उप चुनाव में प्रचार के लिए भी नहीं जा पाए. ऐसा पहली बार हुआ कि वीरभद्र सिंह चुनाव प्रचार में नहीं पहुंच पाए हैं. हालांकि वीरभद्र सिंह ने पच्छाद और धर्मशाला की जनता से कांग्रेस उम्मीदवार को वोट करने की अपील की थी.