शिमला: हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह 21 दिन बाद पीजीआई से स्वस्थ होकर गुरुवार को शिमला लौटे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरभद्र सिंह को लाने के लिए सरकारी हेलीकॉप्टर पीजीआई भेजा था, जिसमें वीरभद्र सिंह चंडीगढ़ से अनाडेल पहुंचे.
जानकारी के अनुसार, वीरभद्र सिंह गुरुवार को करीब ढाई बजे शिमला पहुंचे. वीरभद्र सिंह के साथ उनकी पत्नी और बेटा विक्रमादित्य सिंह भी साथ थे. बताया जा रहा है कि वीरभद्र सिंह की हालत में अब सुधार है. पीजीआई के डॉक्टर्स ने उन्हें फिलहाल आराम करने की सलाह दी है, जिसके चलते वीरभद्र सिंह उपचुनाव में पार्टी के लिए प्रचार नहीं कर पाएंगे.
वहीं, वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि काफी दिनों से बीमार चल रहे उनके पिता के स्वास्थ्य में अब सुधार है. बता दें कि सितंबर महीने में वीरभद्र सिंह की तबियत खराब होने पर उन्हें पहले आईजीएमसी शिमला में भर्ती करवाया गया था. 20 सितंबर को इलाज के लिए उन्हें पीजीआई रेफर किया गया. वीरभद्र सिंह को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी.