शिमला: वीरभद्र सिंह ने देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीबीआई एक्ट के अनुसार सीबीआई किसी भी राज्य में बिना राज्य सरकार की परमिशन के रेड नहीं कर सकती. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी यही सवाल उठाया है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके घर भी जब उनकी बेटी की शादी हो रही थी तो सीबीआई ने बिना राज्य सरकार की मंजूरी के रेड की थी. वीरभद्र सिंह ने कहा कि मैंने अपना घर सीबीआई को खंगालने के लिए दे दिया था, लेकिन सीबीआई के हाथ कुछ नहीं लगा.
वीरभद्र सिंह ने कहा कि सीबीआई अब रूलिंग सरकार का हथियार बन कर रह गया है. मोदी सरकार लगातार सीबीआई का प्रयोग विपक्ष में बैठे लोगों को प्रताड़ित करने और झूठे केस बनाने के लिए कर रहे हैं. वीरभद्र सिंह ने कहा कि सीबीआई ने ममता बनर्जी के ऊपर भी झूठा केस बनाया है, जिसको वे फेस कर रही हैं.
वहीं, राम मंदिर के निर्माण को लेकर वीरभद्र सिंह ने कहा कि ये बीजेपी सरकार का चुनाव में फायदा लेने के लिए बनाया गया राजनीतिक मुद्दा है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा ने राम मंदिर बनाना होता तो अब तक बना चुकी होती. बीजेपी लोगों को गुमराह करने के लिए राम मंदिर का अलाप जप रही है.