ETV Bharat / state

निकाय चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन से वीरभद्र सिंह खुश, बीजेपी पर कही ये बात - Virbhadra Singh on Congress

शहरी निकाय चुनाव में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने खुशी व्यक्त की है. उन्होंने इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई और जनता का आभार प्रकट किया है. सिंह ने कहा कि लोग अब भाजपा की नीतियों व निर्णयों से परेशान हो गए हैं. उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है. लोगों की समस्याओं को दूर करने में सरकार पूरी तरह विफल रही है.

Virbhadra Singh, वीरभद्र सिंह.
Virbhadra Singh, वीरभद्र सिंह.
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 7:08 PM IST

शिमला: हिमाचल में 10 जनवरी को हुए शहरी निकाय के चुनाव में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने खुशी व्यक्त की है. उन्होंने इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई और जनता का आभार प्रकट किया है.

उन्होंने मतदाताओं व कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि जीत का सिलसिला पंचायती राज संस्थाओं जिला परिषद, बीडीसी व ग्राम पंचायतों में भी जारी रहना चाहिए.

यही नहीं वीरभद्र सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्र के मतदाताओं ने कांग्रेस को जनादेश देकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अपना फैसला दिया है.

उन्होंने कहा कि अब आने वाले दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों के पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में भाजपा को इसी तरह हार का मुंह देखना पड़ेगा.

'लोग बीजेपी की नीतियों से परेशान'

वीरभद्र सिंह ने नगर निकाय चुनावों के परिणामों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि लोग अब भाजपा की नीतियों व निर्णयों से परेशान हो गए हैं. उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है. लोगों की समस्याओं को दूर करने में सरकार पूरी तरह विफल रही है.

वीरभद्र सिंह ने शिमला ग्रामीण सुन्नी, रोहड़ू, रामपुर सहित अपने चुनाव क्षेत्र अर्की सहित विभिन्न नगर परिषद व नगर पंचायतों में कांग्रेस की शानदार विजय पर खुशी व्यक्त करते हुए कांग्रेस को दिए जनमत के लिए लोगों का आभार प्रकट किया.

2020 विधानसभा चुनाव में किया जीत का दावा

उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है. सिंह ने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपनी जीत का परचम लहराएगी और प्रदेश में कांग्रेस की एक मजबूत सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ेंः किसान आंदोलन के समर्थन में युवा कांग्रेस ने घेरा मुख्यमंत्री आवास, थाली बजाकर जताया रोष

शिमला: हिमाचल में 10 जनवरी को हुए शहरी निकाय के चुनाव में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने खुशी व्यक्त की है. उन्होंने इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई और जनता का आभार प्रकट किया है.

उन्होंने मतदाताओं व कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि जीत का सिलसिला पंचायती राज संस्थाओं जिला परिषद, बीडीसी व ग्राम पंचायतों में भी जारी रहना चाहिए.

यही नहीं वीरभद्र सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्र के मतदाताओं ने कांग्रेस को जनादेश देकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अपना फैसला दिया है.

उन्होंने कहा कि अब आने वाले दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों के पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में भाजपा को इसी तरह हार का मुंह देखना पड़ेगा.

'लोग बीजेपी की नीतियों से परेशान'

वीरभद्र सिंह ने नगर निकाय चुनावों के परिणामों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि लोग अब भाजपा की नीतियों व निर्णयों से परेशान हो गए हैं. उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है. लोगों की समस्याओं को दूर करने में सरकार पूरी तरह विफल रही है.

वीरभद्र सिंह ने शिमला ग्रामीण सुन्नी, रोहड़ू, रामपुर सहित अपने चुनाव क्षेत्र अर्की सहित विभिन्न नगर परिषद व नगर पंचायतों में कांग्रेस की शानदार विजय पर खुशी व्यक्त करते हुए कांग्रेस को दिए जनमत के लिए लोगों का आभार प्रकट किया.

2020 विधानसभा चुनाव में किया जीत का दावा

उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है. सिंह ने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपनी जीत का परचम लहराएगी और प्रदेश में कांग्रेस की एक मजबूत सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ेंः किसान आंदोलन के समर्थन में युवा कांग्रेस ने घेरा मुख्यमंत्री आवास, थाली बजाकर जताया रोष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.