शिमला: क्या रामलाल मारकंडा को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंत्रिमंडल से हटाना चाहते थे? आखिर क्यों सीएम जयराम ठाकुर ने रामलाल मारकंडा को मंत्रिमंडल से हटाने की बात कही थी और क्यों इसके जवाब में रामलाल मारकंडा ने हामी भरी थी. आखिर रामलाल मारकंडा ने ऐसा क्या किया था कि जयराम ठाकुर को ये बात कहनी पड़ी ?
दरअसल ये सारे सवाल एक वायरल वीडियो में उठ रहे हैं जिसमें कैबिनेट मंत्री रामलाल मारकंडा एक कमरे में कुछ लोगों को संबोधित कर रहे हैं. वीडियो में रामलाल मारकंडा कह रहे हैं कि सीएम जयराम ठाकुर ने उन्हें मंत्रिमंडल से निकालने की बात कही थी. जिसके बाद उन्होंने कहा था कि निकाल दो. रामलाल मारकंडा आगे कहते हैं कि मैंने इतना बुरा काम तो नहीं किया था.
प्रदेश में सियासी माहौल गर्मा सकता है
वीडियो में रामलाल मारकंडा किसी स्ट्राइक का जिक्र कर रहे हैं जिसमें जिले की महिलाओं के शामिल होने की बात कर रहे हैं. इसी वीडियों में रामलाल मारकंडा सरकारी कर्मियों के भी स्ट्राइक में शामिल होने की बात कह रहे हैं. इसके बाद रामलाल मारकंडा अपने सियासी और व्यक्तिगत जीवन के बारे में लोगों को बताने लगे, लेकिन कैबिनेट से निकालने वाले उनके बयान के बाद प्रदेश में सियासी माहौल गर्मा सकता है.
ये भी पढे़ं- मुंबई में हिमाचल के ऑटो वाले 'बाबा'! गरीबी में थ्री व्हीलर बन गया घर, सोशल मीडिया ने बदल दी जिंदगी