ETV Bharat / state

किन्नौर में विद्युत परियोजनाएं कर रही नियमों का उल्लंघन, प्रशासन व सरकार मौन - जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माणाधीन

किन्नौर जल विद्युत परियोजनाओं की कार्यप्रणाली नियमों और कानून को ताक पर रखकर बेखौफ अपना काम कर रही है, लेकिन किन्नौर में आम व्यक्ति को इसका कोई लाभ नहीं मिला है.

power projects in Kinnaur
किन्नौर में विद्युत परियोजनाएं कर रहे नियम कानूनों का उल्लंघन.
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 11:56 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर जल विद्युत परियोजनाओं की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. परियोजनाओं नियमों और कानून को ताक पर रखकर बेखौफ अपना काम कर रही है, लेकिन किन्नौर में आम व्यक्ति को इसका कोई लाभ नहीं मिला है बल्कि कई लोगों को उसका खामियाजा भुक्तना पड़ रहा है.

किन्नौर वन अधिकार समिति के अध्यक्ष जिया लाल नेगी ने वन अधिकार अधिनियम की रैली के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन मिलकर परियोजनाओं को लाभ देने के लिए ग्राम पंचायतों के बिना एनओसी को जमीन दे रही है. इसके साथ ही स्थानीय पंचायतों की ग्राम सभा में एनओसी के बिना कोई भी निर्मानाधीन परियोजना अपना काम नही कर सकती है.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माणाधीन कार्य के चलते जिला के कई इलाके खतरे की जद में आए है. उन्होंने कहा कि परियोजनाओं ने अपने कार्य के दौरान अंधाधुन्द ब्लास्टिंग कर कई स्थानों पर भूस्खलन होने लगा है, जिससे किन्नौर कभी भी सड़को पर उतर सकता है.

ऐसे में किसी भी परियोजनाओं ने किन्नौर के विकास में कोई रुपया नही दिया है और न ही किसी नुकसान की भरपाई की है, लेकिन कुछ और नई जलविद्युत परियोजनाओं का कार्य अभी शुरू होना बाकी है. इसमें से जिनके पास अभी किसी भी पंचायत की अनुमति नही है, लेकिन सरकार से उनको अनुमति मिलने की खबर भी किन्नौर में चलने लगी है.

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर जल विद्युत परियोजनाओं की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. परियोजनाओं नियमों और कानून को ताक पर रखकर बेखौफ अपना काम कर रही है, लेकिन किन्नौर में आम व्यक्ति को इसका कोई लाभ नहीं मिला है बल्कि कई लोगों को उसका खामियाजा भुक्तना पड़ रहा है.

किन्नौर वन अधिकार समिति के अध्यक्ष जिया लाल नेगी ने वन अधिकार अधिनियम की रैली के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन मिलकर परियोजनाओं को लाभ देने के लिए ग्राम पंचायतों के बिना एनओसी को जमीन दे रही है. इसके साथ ही स्थानीय पंचायतों की ग्राम सभा में एनओसी के बिना कोई भी निर्मानाधीन परियोजना अपना काम नही कर सकती है.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माणाधीन कार्य के चलते जिला के कई इलाके खतरे की जद में आए है. उन्होंने कहा कि परियोजनाओं ने अपने कार्य के दौरान अंधाधुन्द ब्लास्टिंग कर कई स्थानों पर भूस्खलन होने लगा है, जिससे किन्नौर कभी भी सड़को पर उतर सकता है.

ऐसे में किसी भी परियोजनाओं ने किन्नौर के विकास में कोई रुपया नही दिया है और न ही किसी नुकसान की भरपाई की है, लेकिन कुछ और नई जलविद्युत परियोजनाओं का कार्य अभी शुरू होना बाकी है. इसमें से जिनके पास अभी किसी भी पंचायत की अनुमति नही है, लेकिन सरकार से उनको अनुमति मिलने की खबर भी किन्नौर में चलने लगी है.

Intro:किन्नौर न्यूज़ ।

किन्नौर में विद्युत परियोजनाएं कर रहे नियम कानूनों का उलंघन,लेकिन प्रशासन व सरकार है मौन,जिला वन अधिकार अध्यक्ष किन्नौर जिया लाल नेगी ने कहा,बेख़ौफ़ नियम तोड़ कर रहे परियोजनाए अपना काम।



जनजातीय जिला किंन्नौर जल विद्युत परियोजनाओं के कार्यप्रणाली पर अब सवाल उठने लगे है परियोजनाओं द्वारा नियमो और कानून को ताक पर रखकर बेख़ौफ़ परियोजनाएं अपना काम कर रही है लेकिन आम व्यक्ति को अभी तक किन्नौर में इसका कोई लाभ नही मिला है बल्कि कई लोगो को उसका खामियाजा भुक्तना पड़ रहा है।




Body:किन्नौर वन अधिकार समिति के अध्यक्ष जिया लाल नेगी ने वन अधिकार अधिनियम के रैली के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन मिलकर परियोजनाओं को लाभ देने के लिए ग्राम पंचायतों के बिना एनओसी के जमीन दे रहे है जबकि बिना स्थानीय पंचायतों के ग्राम सभा के एनओसी के बिना कोई भी निर्मानाधीन परियोजना अपना काम नही कर सकती है वही दूसरी ओर नई परियोजना जंगी ठोपन के इन्वेस्टिगेशन का काम चल रहा है और उनके पास भी कोई एनओसी नही है।

उन्होंने कहा कि आज जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माणाधीन कार्य के चलते जिला के कई इलाके खतरे की जद में आए है अपने कार्य के दौरान अंधाधुन्द ब्लास्टिंग कर कई स्थानों पर भूस्खलन होने लगा है जिससे किंन्नौर आज कभी भी सड़को पर उतर सकता है।




Conclusion:ऐसे में किसी भी परियोजनाओं ने किन्नौर के विकास में कोई रुपया नही दिया है न ही किसी नुकसान की भरपाई की है अब कुछ और नई जलविद्युत परियोजनाओं का कार्य अभी शुरू होना बाकी है जिनके पास भी अभी तक किसी भी पँचायत की अनुमति नही है लेकिन अब सरकार से उनको अनुमति मिलने की खबर भी किंन्नौर में चलने लगी है।




बाईट----जिया लाल नेगी---वन अधिकार संघर्ष समिति अध्यक्ष किन्नौर ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.