शिमला: दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी सत्ता पर काबिज होती नजर आ रही है. दिल्ली चुनावों में आप की जीत पर कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कट्टरवाद और साम्प्रदायिक राजनीति करने वालों को दिल्ली की जनता ने करारा जवाब दिया है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि दिल्ली में हालांकि कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा, लेकिन दिल्ली में बीजेपी और आप के बीच मुकाबला था. चुनावों में कट्टरवाद, साम्प्रदायिक और नफरत की राजनीति की जा रही थी जिसका दिल्ली की जनता ने मुहतोड़ जवाब दिया है. दिल्ली में दिल्ली के ही लोग नहीं रहते बल्कि देश भर के लोग बसते है और ये काफी महत्त्वपूर्ण चुनाव था.
दिल्ली में कई बड़े नेताओं ने बिरयानी खिलाने की बात कही, शाहीन बाग को मुद्दा बनाया गया, गोली मारने की बात कही गई, लेकिन इन मुद्दों को दिल्ली की जनता ने सिरे से नकार दिया और जो सकारात्मक सोच के साथ काम करेगा जो उनकी बिजली पानी शिक्षा की बात करेगा लोग उनका समर्थन करेंगे. ये संदेश दिल्ली की जनता ने पूरे देश मे दे दिया हैं.
ये भी पढ़ें: CM सुनेंगे सराजवासियों की समस्याएं, 12 फरवरी को आठ जिलों में आयोजित होगा जनमंच कार्यक्रम